केंट एरिया में हाेम डिलीवरी से संचालित हुए हाेटल-रेस्टाेरेंट, हाईवे पर ढाबे शुरू

प्रशासन ने अनलाॅक-1 के तहत गुरुवार से हाेटल, चाय-नाश्ता व ढाबे अादि काे खाेलने की छूट दी। इसमें प्रशासन ने केंट एरिया, महूगांव व मानपुर नपं एरिया में हाेम डिलीवरी व ग्रामीण इलाकाें में हाेटलाें से ही खान-पान सर्व करने की अनुमति दी गई। इसी वजह से शहर के हाेटल व रेस्टाेरेंट हाेम डिलीवरी से ही संचालित हुए। ग्रामीण इलाके व हाईवे पर ढाबे खुलना शुरू हुए।
एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने महू केंट एरिया, महूगांव व मानपुर नपं एरिया में काेराेना वायरस के बढ़ते केस के चलते हाेटल व रेस्टाेरेंट काे खाेलने की बजाय हाेम डिलीवरी से ही अपने व्यवसाय काे शुरू करने की अनुमति दी। इसके अलावा हाेटल, रेस्टाेरेंट व कैफे संचालकाें ने ही हाेम डिलीवरी से ही अपना व्यवसाय किया। इसके अलावा राऊ-खलघाफ फाेरलेन, पिगडंबर, मानपुर, महू-नीमच मार्ग आदि हाईवे पर ढाबा व हाेटल खुल गए। यहां पर लाेगाें काे साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए भाेजन सर्व किया जा सकेगा।
वाहन राेकने के लिए बैरियर लगाए, निकाल रहे दाेपहिया
शहर में यातायात जाम न हाे इसकाे लेकर पुलिस ने मुख्य बाजार में वाहनाें के प्रवेश काे राेकने के लिए बैरियर लगाए। ड्रीमलैंड सहित कई स्थानाें पर दाेपहिया चालक बैरियर के नीचे से वाहनाें काे निकालकर मुख्य बाजार में प्रवेश करते रहे। इस लापरवाही पर जिम्मेदाराें ने ध्यान नहीं दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i6jIr1
0 Comment to "केंट एरिया में हाेम डिलीवरी से संचालित हुए हाेटल-रेस्टाेरेंट, हाईवे पर ढाबे शुरू"
Post a Comment