जमीन विवाद पर चली गोली, देवेंद्र चौरसिया परिवार के 4 सदस्यों पर हत्या के प्रयास का केस

मगरोन थाना क्षेत्र के रजपुरा मार्ग पर फतेहपुर टेक के पास चार लोगों ने बुधवार की रात 9 बजे एक राय होकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में हटा के चौरसिया परिवार के चार सदस्यों पर हमला करने का आरोप लगा है, जबकि परिवार के लोगों ने इसे साजिश बताया है। पुलिस ने परिवार के चारों सदस्यों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पथरिया थाने के ग्राम केरबना निवासी कमल पिता कालीचरण अहिरवार ग्राम बरी में खेती करता है। जो खेती कार्य से अपनी मां के साथ ग्राम बरी गया हुआ था। रास्ते में लौटते समय जमीन स्वामित्व के चलते अविनेश चौरसिया, प्रवीण, केतन एवं अशोक चौरसिया ने मिलकर हमला कर दिया। चारों ने बंदूक से फायर किया और हथगोला भी फेंका, जिसमें कमल अहिरवार घायल हो गया, कमल ने मगरोन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच में पहले हथगोला फेंका जाना पाया है, इसके बाद गोली से फायर किया गया है। फरियादी के दाहिने हाथ की भुजा में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस मामले में धारा 307, 223, 34, 27, 3/5 के तहत चारों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर कार्रवाई में लिया है।
एसपी हेमंत चौहान ने बताया कि फिलहाल चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच सीएसपी मुकेश अबिद्रा को सौंपी गई है। दूसरे पक्ष से भी शिकायत आई है और उन्होंने मामला झूठा दर्ज होना बताया है।
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर चर्चा यह भी है कि इस वारदात को हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। मामला दर्ज होने के बाद देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी इस प्रकरण का सहारा लेकर पीड़ित पक्ष पर समझौता करने के लिए दबाव बनाएंगे। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।

मुझे एवं परिवार को झूठा फंसाया, ताकि जेल भेजकर राजीनामा करा सकें: सोमेश

हटा के देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में गुरुवार को एक नया मामला सामने आया है। मृतक देवेंद्र के पुत्र सोमेश चौरसिया ने गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उनके पिता देवेंद्र चौरसिया की हत्या 15 मार्च 2019 को पथरिया विधायक रामबाई सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के इशारे पर उनके करीबियों द्वारा की गई थी। इस घटना का मैं एवं मेरे भाई चश्मदीद गवाह हैं। जिससे मुझे एवं मेरे परिवार के ऊपर झूठे मामले बनवाकर मुझे परेशान किया किए जाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।
24 जून की रात को केरबना निवासी कमलेश अहिरवार ने मगरोन थाने में मेरे परिवार के अशोक चौरसिया व भाइयों की झूठी शिकायत की है। बीती रात 2 बजे हटा पुलिस द्वारा हम लोगों के घर आकर फोटोग्राफी की गई एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल से भी पूछताछ की गई थी। जिससे हमारी वृद्ध मां रात से ही अस्वस्थ हो गई हैं एवं परिवार के लोग भयग्रस्त हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे एवं परिवार के सदस्यों को जेल में भेजने का पूरा षड़यंत्र रचा जा रहा है, ताकि जेल के अंदर प्रताड़ित कर केस वापस लेने राजीनामा कराया जा सके। जेल में कूटनीतिक हत्या का भी प्रयास हो सकता है। इसलिए जेलर राणा को दोबारा दमोह बुलाया गया है। इस पूरे मामले में उन्होंने गुरुवार को एसपी को भी आवेदन देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि मैं अभी तक इस मामले में डेढ़ साल से शांत बैठा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

मैं सोमेश के साथ हर समय खड़ा हूं। क्योंकि वह सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं। पथरिया विधायक के इशारे पर दमोह में पिछले डेढ़ साल से जो चल रहा है, उसके लिए मैं स्वयं एवं भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी दोषी हैं, इस दौरान दोनों एक-दूसरे से लिपटकर रोने लगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shot on land dispute, case of attempt to murder 4 members of Devendra Chaurasia family


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vi9daz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जमीन विवाद पर चली गोली, देवेंद्र चौरसिया परिवार के 4 सदस्यों पर हत्या के प्रयास का केस"

Post a Comment