शादी में आया युवक बाइक के नीचे दबा मिला, मौत

बड़ौनी थाना क्षेत्र के पिटसूरा रोड पर एक खेत में युवक की लाश पड़ी मिली। युवक बाइक के नीचे दबा मिला। संभवत: बाइक अनियंत्रित होकर खेत में गिरने और उसके नीचे दबने से युवक की मौत होना बताई जा रही है। युवक ग्वालियर जिले से बड़ौनी में चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था। घटना रविवार-सोमवार रात की बताई गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी अजय (28) पुत्र लाखन सिंह अहिरवार रविवार को बड़ौनी में अपने साड़ू के यहां चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था। सोमवार को सुबह छह बजे अजय पिटसूरा रोड पर परवत कुशवाहा के खेत में मृत पड़ा मिला। मृतक अजय के ऊपर ही उसकी बाइक क्रमांक एमपी 07 एनजे 3576 भी पड़ी मिली। घटना की सूचना राजू पुत्र बुद्ध सिंह अहिरवार निवासी वार्ड नंबर 4 बड़ौनी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू कर दी।
इधर... बेटी से मिलकर लौट रहे अधेड़ को ट्रक ने कुचला, ग्वालियर रैफर
एक अन्य घटना हड़ापहाड़ स्थित ग्वालियर-झांसी हाइवे पर हुई। झांसी जिले के कौंछाभांवर निवासी पूरन पुत्र कैशारी कुशवाहा रविवार रात को शहर में अपनी बेटी से मिलने आया था। सोमवार को सुबह वह अपनी बाइक से वापस अपने घर झांसी जा रहा था। वह जैसे ही हड़ापहाड़ के पास हाइवे पर पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पूरन गंभीर घायल हो गया। जानकारी मिलने पर डायल-100 मौके पर पहुंची। पायलट रामू रावत और हरेंद्र सिंह भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को पुलिस के सुपुर्द किया। साथ ही घायल पूरन को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dqf0AT
0 Comment to "शादी में आया युवक बाइक के नीचे दबा मिला, मौत"
Post a Comment