बैंक, ज्वेलरी शॉप और शोरूम में कैमरे के सामने एक बार हटाना होगा मास्क
कोरोना काल में चेहरे पर मास्क और साफी की आड़ में हो रही चोरी, लूट और डकैती की वारदातों को देखते हुए कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने आदेश जारी किए है, जिसके तहत बैंक, ज्वैलरी शॉप और शोरूम में सीसीटीवी कैमरा के सामने एक बार चेहरा खोल कर दिखाना होगा। यह आदेश भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर भिंड कलेक्टर ने निकाला गया है।
दरअसल कोरोना काल में जिले में डेढ़ लाख से अधिक लोग बाहर से आए हैं। वहीं अनलॉक होते ही जिले में चोरी, लूट जैसी वारदातें बड़ गई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के बहाने चेहरा ढंक कर इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में भिंड पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर भिंड कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी वीरेंद्र रावत ने आदेश जारी किया है कि जिले में सभी बैंक, ज्वैलरी शॉप, शोरूम आदि प्रतिष्ठानों में प्रत्येक व्यक्ति को एक बार अपने चेहरे से मास्क या साफी हटाकर सीसीटीवी के सामने करना होगा। ताकि उनकी फुटेज रिकॉर्ड हो सके।
शहर में 15 से ज्यादा बैंक शाखाएं
यहां बता दें कि ढाई लाख की आबादी वाले भिंड शहर में 15 से ज्यादा बैंक शाखाएं हैं। साथ ही इनके 33 से ज्यादा एटीएम बूथ हैं, जिनमें आए दिन चोरी या ठगी आदि की वारदातें होती रहती हैं। वहीं कोरोना संक्रमण काल में इस प्रकार की वारदातों को रोकने के लिए बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप आदि शोरूम में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य किया गया है। शहर में 150 से अधिक सर्राफा की दुकानें और शोरूम हैं। इनमें से अधिकांश में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NisaFr
0 Comment to "बैंक, ज्वेलरी शॉप और शोरूम में कैमरे के सामने एक बार हटाना होगा मास्क"
Post a Comment