सीएसपी ने पकड़ा जुए का फड़, 7 गिरफ्तार

बिजपुरी-लावन के बीच खेत में जुआ खिल रहा था। शनिवार की दोपहर सीएसपी आनंद राय ने अचानक दबिश देकर सात जुआरियों को पकड़ लिया। साथ ही 1.56 लाख रुपए नगदी, एक एक सफारी, मारुति कार, बाइक और छह मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इन सभी आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें हवालात में डाल दिया है।
बताया जा रहा है कि सीएसपी आनंद राय को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि बिजपुरी-लावन के बीच खेत में बड़ा जुआ चल रहा है। इस सूचना पर सीएसपी राय ने सिविल ड्रेस में फोर्स लेकर दोपहर के समय वहां दबिश दी तो वहां भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस ने सात जुआरियों को दबोच लिया, जिसमें मनमोहन शर्मा (40) पुत्र रामरतन शर्मा, महेश शर्मा (38) पुत्र बाबूराम, मुकेश (40) पुत्र बाबूराम निवासीगण इमलिया, अशोक कुमार (51) पुत्र जयश्रीराम जाटव निवासी बघौरा, शकील (50) पुत्र रसीद खान निवासी माधौगंज हाट, मदन खटीक (31) पुत्र भंगरी खटीक निवासी बीटीआई रोड, पीयूष (26) पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक दो अंबाह शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक ताश की गड्डी, एक लाख 56 हजार रुपए नगदी सहित सफारी, मारुति कार, एक बाइक और छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह कुशवाह, शहर कोतवाली प्रभारी उदयभान सिंह यादव, उप निरीक्षक संदीप चौधरी सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3elBaFQ
0 Comment to "सीएसपी ने पकड़ा जुए का फड़, 7 गिरफ्तार"
Post a Comment