सेक्टर के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का हुआ सर्वे, नहीं मिला संदिग्ध

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेहराई सेक्टर की टीम किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे कर रही हैं। सर्वे का कार्य एक जुलाई से शुरू हुआ था। स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर के हर गांव में लोगों के घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। जिस व्यक्ति को सर्दी, जुकाम आदि की शिकायत मिलती है उसकी पूरी जांच की जा रही है और संदिग्ध व्यक्ति की सैंपलिंग भी की जा रही है।
मेडिकल आफिसर डॉक्टर एके शाक्य व सुपरवाइजर रामकिशोर कुशवाह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी आदि सेक्टर के गांव में जाकर सर्वे किया जा रहा है। यह कार्य सेक्टर के ग्राम सेहराई, अचलगढ़, पठारी, पारकना, खलीलपुर, हंसनगर, आमनचार, ढिमचोली, गुन्हेरू बामोरी, चिरोली पचमहुआ आदि गांव में चल रहा है।
अभी तक क्षेत्र के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का सर्वे किया जा चुका है। एएनएम जयमाला चौहान, बेबी तबस्सुम, सीता तिवारी, अनीता कोल व कलावती साहू ने बताया कि अभी तक कोई भी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति पूरे सेक्टर में जांच के दौरान नहीं मिला। इस मौके पर उषा ओझा, संजो लोधी, रविता लोधी, नीलेश लोधी, राजपाल बाई, राधा वंशकार, रश्मि अवस्थी आदि शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ehfcTH
0 Comment to "सेक्टर के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का हुआ सर्वे, नहीं मिला संदिग्ध"
Post a Comment