सुपरवाइजर का कार्यकर्ताओं को फरमान- भोपाल से फोन आए तो कहना... नियमित बंट रहा भोजन

महिला बाल विभाग की मेहगांव में पदस्थ एक सुपरवाइजर द्वारा अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रेडी टू ईट (पके हुए भोजन) वितरण के संबंध में धमकी भरा मैसेज भेजे जाने को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ने मेहगांव की परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) को जांच करने के निर्देश दिए हैं। मैसेज को लेकर विभाग में नीचे से लेकर ऊपर तक हलचल मची हुई है।
यहां बता दें मेहगांव में सुपरवाइजर रेखा रायपुरिया द्वारा अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज किया गया है कि सभी कार्यकर्ता ध्यान दें, भोपाल से किसी का भी कॉल आ सकता है। रेडी टू ईट के संबंध में पूछा जा सकता है, सभी को यह कहना है कि रेडी टू ईट मील नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार को वितरित हो रहा है। अगर समूह द्वारा प्राप्त भी नहीं हुआ तो भी कार्यकर्ता अपने स्तर पर बांटना है, अन्यथा कार्रवाई हो सकती है। इस प्रकार का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी जानकारी डीपीओ को लगी तब उन्होंने मेहगांव सीडीपीओ को जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन मांगा है। इस मैसेज में सीधे तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धमकाया जाकर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।

जांच का प्रतिवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी
सुपरवाइजर द्वारा कार्यकर्ताओं को भेजे गए मैसेज को लेकर सीडीपीओ से जांच कराई जा रही है। जांच प्रतिवेदन मिलने के बाद संबंधित सुपरवाइजर पर कार्रवाई की जाएगी।
अब्दुल गफ्फार खान, डीपीओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hMVMsJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सुपरवाइजर का कार्यकर्ताओं को फरमान- भोपाल से फोन आए तो कहना... नियमित बंट रहा भोजन"

Post a Comment