प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग फेल, अब होगी कार्रवाई
अनलॉक में प्रशासन जनता को जितनी राहत प्रदान कर रहा है, आमजन उतनी ही लापरवाही बरत रहे हैं। बाजारों में भीड़भाड़ आम बात है, इससे कहीं ज्यादा लोग अब संक्रमण को भूलकर लापरवाह तरीके से धरना-प्रदर्शन करने लगे हैं। धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपना रोज की बात होती जा रही है। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही चेहरों पर मास्क नजर आ रहे हैं। खास बात यह कि बुजुर्ग भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोगों की इस लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने फिर सख्ती की तैयारी कर ली है। अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने एएसपी को पत्र लिखकर शहर में धारा 144 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 का सख्ती से पालन कराने के लिये कहा है, जिसके तहत कहीं पर भी चार से अधिक लोग समूह में एक साथ खड़े नहीं हो सकेंगे।
की जाए दंडात्मक कार्रवाई|
अपर कलेक्टर ने कहा है कि धरना-प्रदर्शन में लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं, जो कि कोरोना संकट काल को देखते हुए लागू किये गये प्रतिबंधों का सीधा उल्लंघन है। ऐसे व्यक्तियों पर सीधे दंडात्मक कार्रवाई की जाए। बड़ी संख्या में लोग नासमझी दिखाते हुए धरना-प्रदर्शन जैसे आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं। इससे वे खुद के साथ ही दूसरों के लिये भी खतरा पैदा कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NvxAwQ
0 Comment to "प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग फेल, अब होगी कार्रवाई"
Post a Comment