अगस्त से शुरू होंगे काॅलेजाें में ऑनलाइन एडमिशन, पहली बार नहीं हाेगा वेरिफिकेशन, गलती होने पर पूरे साल नहीं भरी जाएगी सीट

इस साल काॅलेजाें में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन हाेगी। वेरिफिकेशन यानी दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया काे एडमिशन से हटाई जा रही है। सामान्य रूप से काॅलेज शुरू हाेने पर सत्यापन हाेगा। दस्तावेजाें में गलती पाई जाने पर पूरे सत्र सीट खाली ही रहेगी। संभावना है कि प्रवेश प्रक्रिया का समय 90 दिन से घटाकर 50 से 55 दिन रहे। काॅलेजाें में बिना परीक्षा के रिजल्ट बनने की घाेषणा के बाद अब काॅलेजाें में नई कक्षा में एडमिशन और सत्र की शुरुआत काे लेकर कार्रवाई शुरू हाे गई है। उच्च शिक्षा विभाग यूजी और पीजी के फर्स्ट ईयर की कक्षाओं में दाखिले की गाइडलाइन तैयार करने में जुट गया है। एमपी बाेर्ड जुलाई में और सीबीएसई अगस्त में बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बारहवीं का रिजल्ट आने के बाद ही अगस्त में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हाेगी। छात्र संगठन प्रवेश प्रक्रिया में सत्यापन नहीं हाेने से फाल्स एडमिशन हाेने और सीएलसी में मनमर्जी से दाखिले लिए जाने की बात कही है, लेकिन विभाग के अधिकारियाें के अनुसार प्रवेश की प्रक्रिया उच्च स्तरीय माॅनीटरिंग से हाेगी जिससे किसी भी तरह की मनमर्जी हाेने की संभावना नहीं रहेगी।
फर्स्ट ईयर में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हाेगी। सत्यापन नहीं किया जाएगा फीस भी ऑनलाइन भरी जाएगी। नर्मदा कॉलेज के प्राचार्य ओएन चौबे ने बताया कि इस बार वेरिफिकेशन के बिना ऑनलाइन प्रवेश होगा।

  • स्टूडेंट्स काे काॅलेजाें के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। छात्रा अमीशा पटेल ने बताया प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सत्यापन की प्रक्रिया के लिए बार-बार काॅलेज के चक्कर लगाना पड़े।
  • प्राध्यापक लंबे समय तक प्रवेश की सत्यापन प्रक्रिया में जुटे रहते थे जिससे पूर्व से संचालित कक्षाओं की पढ़ाई प्रभावित हाेती थी। वे अध्यापन की तैयारी कर सकेंगे।

बिना परीक्षा फर्स्ट ईयर का रिजल्ट बनाने यूजीसी की गाइडलाइन का सहारा

काॅलेजाें में यूजी, पीजी के प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल हाेने वाले स्टूडेंट्स काे ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिट करना पड़ सकते हैं। अभी तक काॅलेजाें में यूजी पीजी में पढ़ने वाले फाइनल ईयर के स्टूडेंट की परीक्षा परेशानी बनी थी, लेकिन बिना परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने की घाेषणा से फस्ट ईयर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट कैसे बनेगा यह समस्या उच्च शिक्षा विभाग के सामने खड़ी हाे गई है। यूजी के रेगुलर स्टूडेंट्स काे सीसीई और पीजी के रेगुरल, प्राइवेट स्टूडेंट्स काे पहले सेमेस्टर के अाधार पर अंक दे भी दिए जाएं ताे यूजी के प्राइवेट स्टूडेंट्स जिनके सीसीई नहीं हाेते उनके रिजल्ट बनाना कठिन काम हाेगा। अब यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार भाेज अाैर अन्य ओपन यूनिवर्सिटी की तरह असाइनमेंट लेकर ही रिजल्ट बनाए जा सकते हैं।

ऐसे बन सकता है रिजल्ट
यूजी में बारहवीं के अंकाें के आधार पर रिजल्ट बनाया जाए लेकिन बारहवीं के बाद कई स्टूडेंट्स विषय बदल लेते हैं ऐसे में बारहवीं के आधार पर रिजल्ट बनाना संभव नहीं है।
ऑनलाइन माेबाइल एप के माध्यम से परीक्षा लेकर रिजल्ट बनाया जाए, लेकिन तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हाेने के कारण ऐसे रिजल्ट बनाना संभव नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VfWvcp

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अगस्त से शुरू होंगे काॅलेजाें में ऑनलाइन एडमिशन, पहली बार नहीं हाेगा वेरिफिकेशन, गलती होने पर पूरे साल नहीं भरी जाएगी सीट"

Post a Comment