पहले दिन 167 घरों में किया सर्वे, नहीं मिला सर्दी-खांसी व बुखार का मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने शहर के खलवाड़ी मोहल्ला क्षेत्र में बुधवार से फिर स्क्रीनिंग शुरू की। पहले दिन 167 घरों में सर्वे किया गया। सर्दी-जुकाम व बुखार का एक भी मरीज नहीं मिला।
स्वास्थ्यकर्मियों की 5 टीमें खलवाड़ी मोहल्ला क्षेत्र पहंची। दोपहर तक 167 घरों में 947 लोगों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित कोई मरीज नहीं मिला। बीपी के 8 और शुगर के 5 मरीज मिले। खलवाड़ी मोहल्ला क्षेत्र के मदीना नगर, अमन नगर व राम-रहीम कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सर्वे किया जाएगा। इस दौरान बीएमओ डॉ. ओएस कनेल सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
एक माह पहले हुआ था सर्वे : कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद 5 मई से पूरे शहर में घर-घर जाकर स्क्रिनिंग की गई थी। एहतियात के तौर पर फिर से सर्वेे शुरू किया गया। शहर में मिले 18 कोरोना संक्रमितों में से 15 स्वस्थ हो चुके हैं। 17 खलवाड़ी मोहल्ला, अमन नगर व मदीना नगर के थे। इनमें से स्वस्थ होकर घर लौट चुके लोग होम क़्वारेंटाइन हैं। शहरी क्षेत्र में एटीएम पर दोपहर के समय उपभोक्ताओं की कतारें लगती है। बैंक शाखाओं के बाहर लगे एटीएम पर तैनात गार्ड रुपए निकालने पहुंच रहे उपभोक्ताओं के हाथ सैनिटाइज करवा रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन भी करवाया जा रहा है।
बाजार में ज्यादा दिखी भीड़
कंटेनमेंट एरिया होने से शहर में कोई नई छूट नहीं दी गई है। दोपहर में मेडिकल और खाद-बीज की दुकानें खुली रहती है। मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों पर अधिक भीड़ नजर आई। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों व कर्मचारियों ने शहर में घूमकर बेवजह घूम रहे लोगों को घर भेजा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Survey conducted in 167 houses on the first day, patients with cold-cough and fever not found


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c9ytWO

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पहले दिन 167 घरों में किया सर्वे, नहीं मिला सर्दी-खांसी व बुखार का मरीज"

Post a Comment