डाक विभाग के अफसर गांवों में पहुंचकर दे रहे सेवाएं, ताकि लोगों को शहर नहीं आना पड़े

डाक विभाग लॉकडाउन के दौरान गांवों में घर-घर पहुंचकर लोगों को बैंकिंग सेवाएं दे रहा है। ताकि लोगों को शहर नहीं आना पड़े और घर बैठे ही उनके खातों से रुपए निकल सकें। हालांकि गांवों में सेवाएं देने पहुंचे डाक विभाग के कर्मचारी सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। लोगों को दो गज दूरी बनाकर खड़ा कर रहे हैं। वहीं उनके हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही थंब इप्रेशन ले रहे हैं।
ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। बैंकिंग सेवा के देने के साथ-साथ सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। पोस्ट मास्टर आसाराम ब्राह्मण ने बताया जब से लॉकडाउन लगा है। तब से डाक विभाग के कर्मचारियों को लोगों की सेवा में लगा दिया है। ताकि लोगों को शहर नहीं आना पड़े। लोगों को घर पहुंच बैंकिंग सेवाएं दी जा रही हैं। वहीं लोगों को अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दे रहे हैं।
थंब इंप्रेशन के आधार पर निकाल रहे रुपए
पोस्टमैन रमेश जोशी ने बताया कि गांवों में पहुंचकर लोगों को आधार कार्ड व थंब इंप्रेशन के आधार पर उनके किसी भी बैंक के खाते से रुपए निकाल कर उन्हें गांव में ही नकद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि लोगों को बैंक नहीं जाना पड़े। उन्होंने बताया कि इसके लिए धारक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। तभी ये सुविधा मिल पा रही है।
अलग-अलग गांवों में पहुंच रहे कर्मचारी
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9753489639 पर संपर्क कर सकते हैं। लोग इस सेवा का लाभ अधिक से अधिक उठाएं। इसके लिए सहायक पोस्ट मास्टर स्वाति सावनेर, रोकड़िया डुडवे, विनोद किराड़े, जींद बलिया सहित अन्य कर्मचारी अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b9m0Bd
0 Comment to "डाक विभाग के अफसर गांवों में पहुंचकर दे रहे सेवाएं, ताकि लोगों को शहर नहीं आना पड़े"
Post a Comment