वैशाख माह के दूसरे मंगलवार भी नहीं लगा मेला

भिलट देव मंदिर में वैशाख माह में लगने वाला मेला कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण निरस्त कर दिया गया। मंदिर के अंदर पुजारी सुनील बाबा ने अभिषेक कर पूजन किया। शिखर धाम मंदिर में पुजारी राजेंद्र बाबा ने चोला बदलकर शृंगार किया। अभिषेक पूजन कर आरती की गई। इस दौरान मंदिर के पट पर ताला लगाकर पुलिस की तैनाती भी की गई थी।
वैशाख माह में आने वाले अक्षय तृतीया के बाद दूसरे मंगलवार को भिलट देव मंदिर नागलवाड़ी में एक दिन का मेले का आयोजन किया जाता था। इसमें आसपास के क्षेत्र से 40 से 50 हजार किसान सहित भक्त मेले में शामिल होकर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना कर भिलट देव को श्रीफल व मिठाई चढ़ाते थे। कोरोना संक्रमण में मंगलवार को मेले का आयोजन नहीं हुआ। ऐसे में पुजारियों ने ही बंद पट के अंदर भिलट देव का पूजन कर सभी को संकट से बचाने की प्रार्थना की।

नागलवाड़ी मेला नहीं लगने से नहीं बिक रहा तरबूज


नागलवाड़ी में लगे वैशाख माह के मंगलवार को लगने वाले मेले को देखते हुए नगर के व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में तरबूज की खरीदी की थी लेकिन लॉकडाउन में मेला स्थगित होने से व्यापारियों के तरबूज बिक नहीं पा रहे है। तरबूज बेचने वाले व्यापारी अन्ना भोई ने बताया नागलवाड़ी मेले को लेकर नगर के 15 व्यापारी हर साल 70 से 80 टन तरबूज बेच देते है। मेला नहीं लगने से भारी नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b8u19B

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "वैशाख माह के दूसरे मंगलवार भी नहीं लगा मेला"

Post a Comment