दवा दुकान वाले ही नहीं लगाए थे मास्क, वसूला गया जुर्माना

लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी शहर के लोग समझ नहीं पा रहे हैं किजानलेवा कोरोना से बचने के लिए मास्क कितना जरूरी है। आम लोगोंके साथ ही खुद दवा बेचने वाले भी घोर लापरवाही कर रहे हैं, जिसे देखते हुए बुधवार को म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट द्वारा सघन कार्रवाई की गई और लार्डगंज से लेकर फुहारा, गंजीपुरा, तुलाराम चौक, बल्देवबाग आदि में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।
इस दौरान कुल 128 चालान बनाए गए और 10 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया। दर्जनों व्यापारियों पर कार्रवाई की गई, इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भी जुर्माना लगाया गया। नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची ने बताया कि म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट आशीष ताम्रकार के नेतृत्व में बुधवार को व्यापक कार्रवाई की गई। सबसे पहले लार्डगंज में दुकानों की जाँच की गई और यहाँ मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना किया गया, सड़क किनारे खड़े ठेला चालकों, व्यापारियों आदि को समझाइश भी दी गई। इस दौरान कई लोग सड़क पर थूकते नजर आए जिन्हें तत्काल पकड़ा गया और जुर्माना लगाया गया। फुहारा के पास चौधरी दवा स्टोर्स की जाँच की गई ताे यहाँ दुकान मालिक और दो कर्मचारी बिना मास्क के ही ग्राहकों को दवा दे रहे थे, तत्काल ही तीनों का चालान बनाया गया। कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसे देखते हुए म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट ने तत्काल स्पॉट फाइन िकया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम ऋषभ जैन, सीएसपी दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी मधुर पटेरिया, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, अनिल जैन आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The drugstore owners were not only wearing masks, the fine was recovered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hVhDhP

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दवा दुकान वाले ही नहीं लगाए थे मास्क, वसूला गया जुर्माना"

Post a Comment