नगर परिषद ने वृद्धा को मृत बताकर बंद कर दी पेंशन

नगर के वार्ड नंबर 8 राजापुरवा में एक 82 वर्षीय जिंदा महिला को मृत दर्शाकर नगर परिषद ने उसकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी है। महिला के पुत्र ने लवकुशनगर आकर एसडीएम से शिकायत कर पेंशन चालू करने की मांग की है। राजापुरवा निवासी मुलायम सिंह पटेल ने एसडीएम अविनाश रावत को आवेदन देकर बताया कि उसकी 82 वर्षीय मां राधारानी पटेल पत्नी रामविशाल पटेल जिंदा है, स्वस्थ्य है। इसके बावजूद नगर परिषद लवकुशनगर द्वारा समग्र आईडी में फर्जी तरीके से मृत दर्शाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ से उन्हें वंचित कर दिया गया है। जबकि उनकी मां राधारानी अभी जिंदा व स्वस्थ हैं, चल फिर रही हैं। मुलायम सिंह ने इस पूरे मामले की जांच करवा कर मां राधारानी की पेंशन चालू करवाने की मांग की है। एसडीएम ने सीएमओ काे तत्काल जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मामला गंभीर, पेंशन चालू की जाएगी : इस संबंध में सीएमओ शीतल भलावी का कहना है कि महिला जिंदा है और उसको रिकार्ड में मृत दर्शाया जाना गंभीर मामला है। यह संबंधित कर्मचारी की गलती है। मैं इस मामले को दिखवाती हूूं, वृद्धा की पेंशन चालू की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XTTaRU

Share this

0 Comment to "नगर परिषद ने वृद्धा को मृत बताकर बंद कर दी पेंशन"

Post a Comment