बारिश में ज्यादा दिक्कत न हो, जनसहयोग से तीन किमी खेत सड़क का कर रहे निर्माण
किसानों को अपने खेतों में जाने पर आ रही परेशानी को देखते हुए क्षेत्र के किसानों द्वारा आपसी जनसहयोग से खेत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश मालवीय ने बताया कि नयापुरा से पैतीसिया के रास्ते पर जाने वाले किसानों को परेशानी आती थी। ज्यादा दिक्कत बारिश में होती थी। इसे देखते हुए क्षेत्र के सभी किसानों द्वारा जनसहयोग से 3 किमी खेत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण में प्रमुख रूप से बाबूलाल भाटी, जगदीश ऐरवाल, रामचंद्र सोलंकी, रमेश चंद्र पचलानिया, भारत जाल, बाबूलाल शर्मा, संतोष पाटीदार, गोकुल मालवीय आदि का सहयोग मिल रहा है। उक्त सड़क बनने के बाद क्षेत्र के 25 से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा।
आधा किलोमीटर रास्ते पर मुरम डाली
मड़ावदा | शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास से चौधरी वाले कुएं के रास्ते पर किसानों ने जनसहयोग से 60 ट्राॅली मुरम डालकर रास्ते को सही किया। किसान राधेश्याम राठौड़ ने बताया यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। बारिश में निकलने पर किसानों को परेशानी हो रही थी। इस रास्ते पर निकलने वाले 25 किसानों ने जनसहयोग से राशि एकत्रित कर 60 ट्राॅली मुरम डलवाकर रास्ता सही किया। अब बारिश में निकलने पर परेशानी नहीं होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30yf9zv
0 Comment to "बारिश में ज्यादा दिक्कत न हो, जनसहयोग से तीन किमी खेत सड़क का कर रहे निर्माण"
Post a Comment