निर्भिक होकर परीक्षा दे विद्यार्थी
छात्र हमेशा निर्भय होकर परीक्षा हॉल में प्रवेश करें और यह समझे कि जो प्रश्न हल करने हैं उनके जवाब वह भली भांति जानता है। परीक्षार्थी की हिम्मत ही उसे कठिन प्रश्नों को हल करने में मदद करती है। अतः निर्भय होकर परीक्षा दे। यह बातें जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेंद्र भिड़े ने पनवाड़ी के हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित कक्षा 12वीं के छात्रों को पेपर हल करने के पूर्व कही। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी पदम सिंह देथलिया, सहायक प्रकाश गोस्वामी व प्रवीण मंडलोई उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MS1c7v
0 Comment to "निर्भिक होकर परीक्षा दे विद्यार्थी"
Post a Comment