पेड़ की सूखी टहनी लाइन पर गिरी, डेढ़ घंटे बंद रही बिजली

नारायण टॉकीज चाैक के पास स्थित कॉॅम्प्लेक्स परिसर में पेड़ की सूखी टहनी बुधवार दाेपहर काे 33 केवी लाइन पर गिर गई। इस कारण डेढ़ घंटे तक नारायण टॉकीज से रेल्वे स्टेशन, फाइल वार्ड व सादानी कंपाउंड की बिजली गुल रही। इसके कारण लाेग उमस में परेशान हाेते रहे। जानकारी के अनुसार दाेपहर करीब 1.30 बजे नारायण टॉकीज के पास स्थित पेड़ की एक सूखी टहनी तार पर गिर गई। इससे लाइन फाॅल्ट हाे गई। इस कारण नई सब्जी मंडी, अस्पताल चाैराहा, रेल्वे स्टेशन, सादानी कंपाउंड, नया बस स्टैंड, जाेशी काॅलाेनी अाैर फाइल वार्ड की बिजली सप्लाई डेढ़ घंटे बंद रही। कंपनी के जेई उपेंद्र मीणा ने बताया कि सूख टहनी गिरने से लाइन फाॅल्ट हुई थी। जिसे कर्मचारियों ने दुरुस्त किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A dry branch of the tree fell on the line, electricity remained closed for one and a half hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dwdJZd

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पेड़ की सूखी टहनी लाइन पर गिरी, डेढ़ घंटे बंद रही बिजली"

Post a Comment