दुनिया के किसी देश ने कोरोना में 20 लाख करोड़ का पैकेज नहीं दिया : खंडेलवाल
कोरोना महामारी में देश के प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है। दुनिया के किसी भी देश ने इतनी बड़ा पैकेज घोषित नहीं किया है। यह बात भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सोमवार को आत्मनिर्भर योजना की जानकारी देते हुए कहीं।
उन्होंने कहा महामारी कोरोना की दिक्कतों के बावजूद देश में अराजकता की स्थिति पैदा नहीं हुई। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत विजन के लिए 20 लाख करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर बहुत बड़ा संबल देश की जनता को दिया है, जो कुल जीडीपी के 10 प्रतिशत के बराबर है। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने इतना बड़ा पैकेज घोषित नहीं किया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग और छोटे उद्यमी अपने कारोबार को स्थिरता दे सकेंगे और लोगों को रोजगार भी देंगे। केन्द्र सरकार ने ग्लोबल टेंडर पर रोक लगाकर देश के कारोबारियों को बड़ी मदद दी है। गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री ने 1.70 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है।
वन नेशन वन राशन से अब देश के किसी भी हिस्से में नागरिक ले सकेंगे राशन : उन्होंने बताया वन नेशन वन राशन से अब देश के किसी भी हिस्से में नागरिक राशन ले सकेंगे। इस आर्थिक पैकेज में किसानों को भी काफी राहत प्रदान की है। कृषि और किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मोदी सरकार ने देश के ढाई करोड किसानों को लगभग 2 लाख करोड़ की रियायत दी है। उन्होंने कहा आत्मनिर्भर अभियान का सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडागरे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gYVbmi
0 Comment to "दुनिया के किसी देश ने कोरोना में 20 लाख करोड़ का पैकेज नहीं दिया : खंडेलवाल"
Post a Comment