नगर के 21 में से 14 वार्डों में कोरोना संक्रमित जिसमें 40 से अधिक मरीज 10 परिवारों के ही

कोरोना वायरस का असर नगर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या शतक पूरा कर 101 हो गई है। 30 जून से 23 जुलाई के बीच ही नगर में कोरोना का विस्तार हुआ है। कोरोना वायरस बढ़ते-बढ़ते अब नगर में 14 वार्डों में पहुंच गया है। शुक्र यह है कि नगर के 7 वार्ड अभी भी कोरोना मुक्त है।
नगर में कोरोना वायरस का प्रकोप 30 जून के बाद से लगातार बढ़ रहा है। लगभग हर दिन नगर के किसी न किसी इलाके में कोरोना मरीज मिल रहे है। 24 दिनों के भीतर ही नगर में कोरोना 101 कोरोना संक्रमित मिल गए हैं। यानि हर दिन औसतन 4 कोरोना संक्रमित नगर में मिल रहे है। संक्रमितों की यह संख्या नागरिकों के मन में डर भर रही है। 30 जून को वार्ड 13 में स्थित सारथी सिटी कालोनी और वार्ड 5 में स्थित हाथी थान इलाके में कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद 1 जुलाई से कोरोना वायरस नगर के हर हिस्से पहुंच बना रहा है। इन 24 दिनों में नगर के वार्ड 1, 2, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 में कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें भी वार्ड 9, 12, 17, 18,19 और 21 में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। शुक्र ये है कि नपा के वार्ड 3, 4, 6, 7, 8, 14 और 15 में कोरोना से मुक्त है और इन वार्डों के लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति यह गंभीरता कायम रखना होगा।
नपा चला रही विशेष अभियान: नगर में कोरोना के विस्तार को देखते हुए नपा द्वारा नगर को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। नपा द्वारा नगर के हर वार्ड को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया की जा रही है। तीन टैक्टर-ट्राली और फायर गाड़ी के माध्यम से उन इलाकों में दवाई छिड़की जा रही है। जहां पर चौड़ी सड़क है। इसके अलावा जिन मदनमोहन पथ और भूतेश्वर पथ स्थित इलाके की छोटी गलियों में खेतों में दवाई छिड़कने में प्रयोग की जाने वाली मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। नपा सीएमओ रमाशंकर शर्मा ने बताया कि जल्द ही हम घरों को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे।

हर दिन नई चेन ढूंढ रहा है कोरोना वायरस
शुरूआत में कोरोना कुछ ही परिवारों तक सीमित था लेकिन लॉकडाउन के बाद नगर में कोरोना वायरस हर दिन नई चेन ढूंढ रहा है। 101 मरीजों में से करीब 40 संक्रमित दस परिवारों के ही है। किसी परिवार के 10 तो किसी परिवार के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित निकले हैं। 12 जुलाई के बाद सैंपलिंग की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है। कोरोना की चेन भी बढ़ती जा रही है। संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोग जब सैंपल करवा रहे हैं तो पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवारों के लोग भी संक्रमित निकल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OROLJO

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नगर के 21 में से 14 वार्डों में कोरोना संक्रमित जिसमें 40 से अधिक मरीज 10 परिवारों के ही"

Post a Comment