पारसरी पुल के चौड़ीकरण के बीच चार खंभों को हटाने में खर्च होंगे 2.50 लाख

पारसरी पुल के दक्षिणी हिस्से के चौड़ीकरण से बीच में आए 4 बिजली के खंभों को शिफ्ट करने के लिए करीब ढाई लाख रुपए खर्च होंगे। बिजली कंपनी और नपा अधिकारियों द्वारा इसका संयुक्त सर्वे किया गया है। पुल के एक हिस्से का चौड़ीकरण कार्य पूरा हो चुका है। जब तक बिजली के खंभे शिफ्ट नहीं होंगे आवागमन शुरू करना संभव नहीं है। ट्रैफिक शुरू करने से पहले बीच में आए खंभों को शिफ्ट करने के लिए नगर पालिका ने मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी को पत्र लिखा था। इसी के बाद सर्वे किया गया।
सेतु निगम ने किया था इंकार
नगर पालिका चाहती थी कि खंभे शिफ्टिंग का कार्य सेतु निगम द्वारा किया जाए लेकिन सेतु निगम ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया था कि उसके पास अलग से कोई फंड नहीं है। निर्माण में यह शामिल नहीं है। इससे 1 महीने से शिफ्टिंग कार्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी रही लेकिन नगर पालिका द्वारा बिजली वितरण कंपनी को लिखे गए पत्र के बाद मामला साफ हो गया।

बिजली खंभे हटाने के बाद ही रास्ता शुरू किया जाएगा
बासौदा नागरिक बैंक से शासकीय जन चिकित्सालय तक 4 बिजली खंभे हैं जो बीच में आ रहे हैं। इन खंभों पर 11 केवी की सप्लाई और एलटी लाइन निकली हुई है। इन दोनों को ही शिफ्ट करना होगा। इसके अतिरिक्त एक ट्रांसफार्मर भी शिफ्ट होगा। इसके बाद ही ट्रैफिक के लिए रास्ता साफ हो पाएगा। जब तक शिफ्टिंग का काम पूरा नहीं होगा पुल का नवीन हिस्सा ट्रैफिक के लिए नहीं खोला जा सकेगा।

नए पुल के बराबर समतल करने के बाद सीसीकरण
पुल के नए हिस्से पर ट्रैफिक शुरू होने के बाद पुराने पुल को नए के बराबर समतल करने के लिए सीसी का काम प्रारंभ हो पाएगा। इस कारण पुराने हिस्से से ट्रैफिक बंद किया जाएगा। यह कार्य तब ही शुरू हो पाएगा जब बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का कार्य पूरा हो जाएगा। बिजली कंपनी का कहना है कि एस्टीमेट नगर पालिका को भेजा जा रहा है जैसे ही राशि मिलेगी शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया जाएगा।
भेजा जा रहा है एस्टीमेट
पाराशरी पुल से बिजली के खंभे शिफ्ट करने के लिए संयुक्त सर्वे नपा अधिकारियों के साथ किया जा चुका है। एस्टीमेट भेजा जा रहा है। जैसे ही राशि मिलेगी कार्य शुरू किया जाएगा।
करण सिंह दोहरे, एई मक्षैविविकं गंजबासौदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2.50 lakhs will be spent to remove four pillars between widening of Parsari bridge


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jxgXjj

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पारसरी पुल के चौड़ीकरण के बीच चार खंभों को हटाने में खर्च होंगे 2.50 लाख"

Post a Comment