एक हफ्ते में 2607 मरीज, 40 मौत... फिर भी चिंता नहीं पूर्व विधायक के जन्मदिन पर जुटे हजारों लोग
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 2607 मरीज मिले है जबकि 40 लोगाें की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद शनिवार को सुवासरा में पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने हजारों लोगों को इकट्ठा किया। यहां 2 हजार लोगों का भोजन बना। कार्यक्रम में न तो किसी कार्यकर्ता ने मास्क पहना और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग भी इसमें शामिल हुए। तीन दिन से कार्यक्रम के प्रचार के बावजूद प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
हमने चार हजार मास्क भी बांटे
यह कार्यकर्ताओं का स्नेह था। भीड़ देखते हुए कार्यक्रम को 4 हिस्सों में बांटा। यहां सैनिटाइजर छिड़काव सहित चार हजार कार्यकर्ताओं को मास्क बांटे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया।- राधेश्याम पाटीदार, पूर्व विधायक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W9xlfT
0 Comment to "एक हफ्ते में 2607 मरीज, 40 मौत... फिर भी चिंता नहीं पूर्व विधायक के जन्मदिन पर जुटे हजारों लोग"
Post a Comment