आधा सावन बीतने को है, अभी राज्य में अच्छी बारिश के लिए करना होगा 3-4 दिन और इंतजार

सावन आधा बीतने को है, लेकिन राजधानी भोपाल समेत राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश का इंतजार अब भी है। आषाढ़ की शुरुआत में झमाझम बारिश हुई, लेकिन उसके बाद से जैसे मानसून रूठ कर चला गया है। मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे का कहना है किफिलहाल राज्य में अभी कम से कम तीन से चार दिन तक अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। बल्कि, लोकल सिस्टम के प्रभाव से ही कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार है।

मौसम वैज्ञानिक का कहना है किराज्य के मौसम को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला सिस्टम बंगाल की खाड़ी में नही बना है। जब तक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनता तब तक राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम का मिजाज अभी तीन से चार दिन तक ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।

लोकल सिस्टम ही कराएगा बारिश

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पश्चिमी मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। शेष कई स्थानों पर बादल छाये रहे और कहीं गरज चमक की स्थिति के साथ बौछारे पड़ीं। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में अभी कम से कम तीन से चार दिन तक अच्छी बारिश की संभावना नही है। बल्कि, लोकल सिस्टम के प्रभाव से ही कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार है।

बादल डेरा जमाए रहे, लेकिन बरसे नहीं

पश्चिमी मध्यप्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई और शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहा। राजधानी भोपाल समेत रतलाम, इंदौर, होशंगाबाद, पचमढ़ी और उमरिया जिले में हल्की बारिशहुई। राज्य के अन्य स्थानों पर कहीं पर बादलों ने आसमान में डेरा जमाए रहा और कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ी है।

भोपाल में दोपहर मेंहल्की बारिश
राजधानी भोपाल में आज हल्की बारिश दर्ज की गई। शाम के बाद आसमान में बादल छाए रहेऔर हल्की हवाएं चलती रही। यहां कल शनिवार कोशहर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना बताईगई है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, भोपाल, चंबल, जबलपुर व शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा सागर, रीवा एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को राजधानी में बादलों की आवाजाही रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। आधा सावन बीत गया, लेकिन जोरदार बारिश का इंतजार अब भी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30jzwyJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आधा सावन बीतने को है, अभी राज्य में अच्छी बारिश के लिए करना होगा 3-4 दिन और इंतजार"

Post a Comment