थप्पड़ पर विवाद के बाद रात में दाेस्तों के साथ रेत कारोबारी की हत्या, 5 गिरफ्तार

रेत का कारोबार करने वाले एक युवक की रविवार रात काे चाकू मारकर हत्या सदर क्षेत्र में आईटीआई के पास कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया चंद्रशेखर वार्ड निवासी (मृतक) संतोष उर्फ पिल्लू पवार और आरोपी सुनील हजारे के बीच रंजिश थी। थप्पड़ मारने को लेकर दोनों के बीच रविवार को दिन में विवाद हुआ था। इसी विवाद में पांच लोगों ने संतोष की हत्या कर दी। एसपी ने बताया इस मामले में आरोपी बालू उइके, रिंकू कवड़े, सुनील हजारे, धर्मेंद्र राठौर तथा तुलसी को गिरफ्तार किया है। एसपी ने रेत के कारोबार को लेकर हत्या होने से साफ इनकार किया है।
एसडीओपी विजय कुमार पुंज ने बताया चंद्रशेखर वार्ड निवासी रेत कारोबारी संतोष उर्फ पिल्लू पवार का रविवार रात 12.30 बजे आईटीआई के पास खून से सना शव मिला था। संतोष की सोनाघाटी निवासी सुनील हजारे से रंजिश थी। रविवार को दिन में संतोष ने सुनील को दो थप्पड़ मारे दिए थे। इसके बाद रात में सुनील हजारे तथा बालू उइके के साथ संतोष ने रविवार रात को कोसमी क्षेत्र में एक बंद फैक्ट्री के पास अाैर बाद में ढाबे पर भी शराब पी। फिर रात 12 बजे घर लौटते समय आईटीआई के पास तीनों में विवाद हो गया। इसी विवाद में बालू और सुनील ने चाकू से वार करके संतोष की हत्या कर दी। इस दौरान संतोष के साथ मौजूद राजकुमार चतुर्वेदी ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस दौरान चाकू से राजकुमार का हाथ कट गया। संतोष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर पहले सात आरोपियों पर संदेह जताया गया, एफआईआर में लिखा लेकिन फिलहाल तथ्य नहीं मिले हैं।

एसडीओपी ने बताया दो आरोपी, एसपी ने कहा 5 हैं
इस मामले में एसडीओपी विजय कुमार पुंज बताते रहे कि मामले में दो आरोपी हैं। जबकि एसपी ने पांच आरोपी बताए हैं। हालांकि एफआईआर में सात नाम संदेह के आधार पर दर्ज किए गए हैं लेकिन एसपी ने स्पष्ट किया कि उन पर संदेह जताया था, चश्मदीदों के बयान में उनकी भूमिका नहीं मिली। जांच आगे जारी रहेगी।

आरोपियों ने चाकू से किए नौ वार, मृतक ने मां को बताया था, सुनील काे दिन में मारे थे चांटे
आरोपियों ने चाकू से संतोष के राइट साइड में 5 तथा लेफ्ट साइड में चार वार किए। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की मां हीरा बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में बताया कि रविवार दोपहर में रिंकू कवड़े सफेद स्कूटी पर एक अन्य व्यक्ति के साथ संतोष के बारे में पूछने घर आया था। बेटा सोया होने के कारण उसे जगाया नहीं। दोपहर डेढ़ बजे मेरा बेटा उठा और ड्राइवर और लेबर पेमेंट करने का कहकर चला गया। फिर दोपहर 4 बजे संतोष लौटा तो उसने बताया कि मैने सुनील काे दो चांटे मार दिए हैं। इसके बाद रात 10.30 बजे उसे फोन लगाया तो उसने कहा ढाबे पर हूं। अभी आता हूं। इसके बाद मुझे पता चला कि मेरा बेटा पान ठेले के सामने मरा पड़ा है। मृतक की मां ने कुछ अाैर लोगों पर भी संदेह जताया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OoQWV7

Share this

0 Comment to "थप्पड़ पर विवाद के बाद रात में दाेस्तों के साथ रेत कारोबारी की हत्या, 5 गिरफ्तार"

Post a Comment