मेडिकल स्टाेर्स के सामने खड़ी बाइक 60 सेकंड में चुरा ले गया शातिर चाेर

शहर के नेहरू पार्क के पास मेडिकल स्टाेर्स के सामने खड़ी बाइक शातिर चाेर शुक्रवार दोपहर 12 बजे मात्र 60 सेकंड में चुरा ले गया। आराेपी आराम से चहलकदमी करता हुआ आया। उसने आगे-पीछे देखा। बाइक पर बैठा। बिना किसी संकोच के बाइक काे स्टार्ट कर चाेर चुरा ले गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

साेनतलाई निवासी युवक मेडिकल स्टाेर्स पर दवा लेने गया था। वापस आया ताे बाइक गायब थी। सिटी थाना प्रभारी उमेदसिंह राजपूत ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चाेरी का प्रकरण दर्ज किया है। हुलिए के अाधार पर चाेर की तलाश की जा रही है।

उन्हाेंने बताया कि साेनतलाई निवासी राहुल पिता राजेश राठाैर बाइक क्रमांक एमपी 47 एमके 1510 से नेहरू स्टेडियम के पास मेडिकल स्टाेर्स पर गया था।बाइक खड़ी कर वह दवा लेने गया। वापस अाकर देखा ताे बाइक चाेरी हाे चुकी थी। मेडिकल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चाेर कैद हाे गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZiotXc

Share this

0 Comment to "मेडिकल स्टाेर्स के सामने खड़ी बाइक 60 सेकंड में चुरा ले गया शातिर चाेर"

Post a Comment