8 डॉक्टर और 42 कर्मचारी आए कोरोना के संपर्क में, अस्पताल स्टाफ क्वारेंटाइन

राजधानी में शुक्रवार को एलबीएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव सहित 53 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल जांच के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया है। जबकि अस्पताल में डॉ. श्रीवास्तव के संपर्क में आए 8 डॉक्टरों सहित 50 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया गया। साथ ही सभी के सुआब के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट शनिवार दोपहर बाद आएगी। आईडीएसपी कंट्रोल रूम के अफसरों ने बताया कि शुक्रवार को डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव और डाॅ. सैय्यद मुजफ्फर अली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. श्रीवास्तव, निशात कॉलोनी और डॉ. अली, नूरमहल रोड पर रहते हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को सामान्य सर्दी, खांसी होने पर कोविड जांच के लिए सैंपल दिया था। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीधे संपर्क में रहे 8 डॉक्टरों सहित 50 कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया है। इसके अलावा सभी के सुआब के नमूने जांच के लिए भेजे हैं। जबकि खुद को घर पर ही आइसोलेट किया है।
स्वास्थ्य संचालनालय की आईडीएसपी शाखा के अफसराें ने बताया कि नए मरीजों में 3-3 मरीज हाेशंगाबाद राेड स्थित रुचि लाइफ स्कैप काॅलाेनी और टीटी नगर क्षेत्र के शिवाजी नगर के हैं। साकेत नगर, एमपी नगर, अरेरा काॅलाेनी ई-3, मैनिट, एमपी नगर जाेन सहित अन्य इलाकाें में भी मरीज मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dT3le5

Share this

0 Comment to "8 डॉक्टर और 42 कर्मचारी आए कोरोना के संपर्क में, अस्पताल स्टाफ क्वारेंटाइन"

Post a Comment