चमत्कार और प्रलोभन धर्म से करते हैं विचलित: मुनिश्री

वर्तमान समय में अपने घर का भोजन छोड़कर बाहर के भोजन में जो ज्यादा रुचि रखेगा वह जल्दी बीमार पड़ेगा। बाहर कि पैकिंग देखकर खासकर बच्चे जल्दी आकर्षित हो जाते हैं और बीमार पड़ते हैं। उपरोक्त उद्गार मुनि समता सागर महाराज ने शीतलधाम में जैन तत्व बोध का ज्ञान कराते सभी युवाओं को संबोधित करते
हुए कहे। जैसे ही बाहर की पैकिंग और जगमगाहट को देखकर बच्चे उन पदार्थों की ओर प्रभावित हो जाते हैं ठीक उसी प्रकार धर्म के क्षेत्र में भी चमत्कार और प्रलोभन आपको आपके धर्म से विचलित करते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jyKuJj

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चमत्कार और प्रलोभन धर्म से करते हैं विचलित: मुनिश्री"

Post a Comment