हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत मास्क वितरित किए
कोरोना महामारी के चलते शालाएं बंद है। पिछले दिनोंशासनवराज्य शिक्षा केंद्र के प्रयास से शासकीयस्कूलों में6जुलाई से हमारा घर हमारा विद्यालय केतहतमोहल्ला क्लास लगाई जा रही है। इस बीच विद्यार्थियों को मास्क का वितरण किया गया।
हमारा घर हमारा विद्यालय के तहतमोहल्ले के5बच्चों को पढ़ाना है।प्रतिदिन मोहल्ला क्लास लगानेकेशिक्षकों को निर्देश दिए हैं।इसमेंछात्र-छात्राओंकेपिता थाली बजाकर क्लास प्रारंभ करें।जिसमें5छात्र-छात्राओं को अध्ययन कराना है।छात्र-छात्राओं के पास मास्क ना होने की स्थिति में थोड़ी दिक्कत आ रही थी। इसकी जानकारीजनपद पंचायत शिक्षा समिति इछावर कैलाशचंद को पता चला तो उन्होंने छात्र-छात्राओं कोमास्क वितरित किए।इस अवसर पर शाला प्रमुखबीके शर्मा,भानु प्रकाश व्यास,अयूब खां,कमल किशोरपंवारआदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZZmHuF
0 Comment to "हमारा घर हमारा विद्यालय के तहत मास्क वितरित किए"
Post a Comment