बारिश के लिए किसी ने गांव के बाहर बनाया भोजन तो किसी ने कराई कथा

जिले में पिछले करीब एक सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं हो सकी है। इससे फसलों पर संकट के बादल छाने लगे हैं। इसके चलते ग्रामीण भगवान इंद्रदेव को मनाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। श्यामपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपने गांव के बाहर पूजा-अर्चना कर भोजन बनाया और जिले में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की। इसी तरह चंदेरी गांव के ग्रामीणों ने भगवानपुरा तालाब पर पहुंचकर कथा कराई और अच्छी बारिश की कामना की।
अच्छी बारिश से तालाब भराने कराई कथा : जिला मुख्यालय के समीप स्थित गांव चंदेरी के किसानों व ग्रामीणों ने भगवानपुरा तालाब पर पहुंचकर कथा कराई। कथा के दौरान भगवान इंद्र देव से जिले में अच्छी बारिश की कामना की।
श्यामपुर: ग्राम श्यामपुर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर सुबह से गांव के बाहर खेतों में ग्रामीणों ने दाल-बाटी बनाई। साथ ही सामूहिक रूप से महिलाओं ने इंद्र भगवान की पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की। इधर तेज धूप व गर्मी-उमस से जीवों को भी काफी परेशानी हो रही है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने से क्षेत्र में सोयाबीन सहित अन्य फसलों पर खतरा मंडराने लगा है। यदि कुछ दिन बारिश नहीं होती है तो फसल सूखने की कगार पर आ सकती है। इसलिए ग्रामीण परेशान हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eW5w1h

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बारिश के लिए किसी ने गांव के बाहर बनाया भोजन तो किसी ने कराई कथा"

Post a Comment