जिले के 15 कॉलेजों ने पोर्टल पर अपडेट नहीं की प्रोफाइल
पहले चरण में उच्च शिक्षा विभाग ने अाॅनलाइन प्रवेश के लिए 20 जुलाई तक कॉलेजों की प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्रदेश के 40 प्रतिशत काॅलेज ही अभी पोर्टल पर अपडेट हो पाए हैं। जिले के भी कई कॉलेज ऐसे हैं जिनकी प्रोफाइल अब तक अपडेट नहीं हुई है। इसके अलावा सिर्फ 2 प्रतिशत कॉलेजों की अपडेट प्रोफाइल का ही यूनिवर्सिटी ने वेरीफिकेशन पूरा किया है। ऐसे में अब कॉलेजों को प्रोफाइल अपडेट करने लिए लिए अब अतिरिक्त समय दिया है। कॉलेजों को 27 जुलाई तक प्रोफाइल पोर्टल पर अपडेट करना होगी। यही हाल जिले प्राइवेट कॉलेजों के भी हैं। सीहोर जिले के करीब 15 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों ने अब तक प्रोफाइल अपडेट नहीं की।
अगले सप्ताह आ सकता है 12वीं का रिजल्ट : अब उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 27 जुलाई कर दी है। क्योंकि अगले सप्ताह माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया से पहले कॉलेज प्रोफाइल अपडेट होना जरूरी है। तभी विकल्प चयन के समय कॉलेजों में उपलब्ध विषय, फीस, सीट आदि की जानकारी से स्टूडेंट्स कॉलेज का चयन कर सकेंगे। प्रोफाइल अपडेट करने की तारीख 27 जुलाई कर दी गई है। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे करीब 30 साल बाद अलग-अलग जारी कर रहा है। दशकों बाद यह पहला मौका था जब एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कक्षा 10वीं के दो और 12वीं के कुछ पेपर शेष रहे गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। वहीं कक्षा 12वीं की शेष मुख्य विषयों की परीक्षाएं 9 से 16 जून तक कराई गई हैं।
समय पर दस्तावेजों का वेरिफिकेशन जरूरी
कॉलेज प्रोफाइल से ही स्टूडेंट्स को कॉलेज के संबंध में जानकारी मिलती है। जो रजिस्ट्रेशन और विकल्प चयन के समय जरूरी होती है। ऐसे में यदि कॉलेजों ने समय पर प्रोफाइल अपडेट नहीं की और यूनिवर्सिटी ने समय सीमा में वेरीफिकेशन नहीं किया तो कई कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।
12वीं के रिजल्ट के बाद कॉलेज में प्रवेश का कार्यक्रम तय होगा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं बोर्ड की कॉपियों के जांचने का काम पूरा हो चुका है। रिजल्ट भी लगभग तैयार किया जा चुका है। मंडल अगले हफ्ते नतीजे घोषित कर सकता है। इस संबंध में मंडल अधिकारियों ने संकेत दिए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अभी तक नतीजे घोषित करने की सही तारीख और समय तय नहीं किया गया है। बता दें कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले से करीब 22 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परीक्षाएं और शिक्षा सत्र लेट होने के कारण विद्यार्थियों को 12वीं के नतीजे आने का इंतजार है। इसके बाद ही उच्च शिक्षा विभाग विश्वविद्यालय और कॉलेजों में एडमिशन का कार्यक्रम तय करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30FLT8z
0 Comment to "जिले के 15 कॉलेजों ने पोर्टल पर अपडेट नहीं की प्रोफाइल"
Post a Comment