4 पॉजिटिव और मिले...सैंपलिंग बढ़ाते ही रिपोर्ट की पेंडेंसी भी बढ़ी, 4 दिन से 607 सैंपलों की जांच पेंडिंग
कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिले में फिर चार नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें 2 सीहोर और आष्टा व नसरुल्लागंज का एक-एक मरीज मिला है। सीएम के निर्देश के बाद जब स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सैंपलिंग बढ़ाई तो पेंडेंसी भी बढ़ने लगी। गुरुवार को जहां स्वास्थ्य विभाग के अमले ने जहां 320 लोगों के सैंपल लिए, वहीं जांच के लिए पेंडिंग सैंपलों की संख्या 710 हो गई। पिछले चार दिन में ही करीब 607 सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए पेंडिंग हो गए हैं।
इस तरह बढ़ी सैंपलों की पेंडेंसी : चार दिन पहले 19 जुलाई तक जिलेभर से जांच के लिए कुल 2 हजार 294 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इस दिन 15 सैंपलों की रिपोर्ट आई थी और 19 जुलाई तक कुल 2054 मरीजों की जांच रिपोर्ट जिले को प्राप्त हो चुकी थी। जबकि पेंडेंसी 103 थी। चार दिनों में स्वास्थ्य अमले ने संदिग्धों के सैंपल लेने की रफ्तार बढ़ा दी। 20 जुलाई को अमले ने कुल 156 लोगों के सैंपल लिए थे। इस दिन मात्र 60 लोगों की ही रिपोर्ट आ पाई थी। इस तरह कुल जांच 2450 हुई थीं और रिपोर्ट 2114 की मिली थी। 21 जुलाई को कुल 328 नए संदिग्धों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग के अमले ने लिए थे, लेकिन रिपोर्ट 22 लोगों की ही आई। यहां पेंडिंग सैंपलों की संख्या 499 हो गई। 22 जुलाई को भी अमले ने कुल 313 लोगों के सैंपल लिए थे। इस दिन 321 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। गुरुवार को जहां स्वास्थ्य विभाग के अमले ने 320 लोगों के सैंपल लिए थे, वहीं जांच रिपोर्ट मात्र 101 लोगों की आई। ऐसे में रिपोर्ट के लिए पेंडिंग सैंपलों की संख्या बढ़कर 710 हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Q10i7
0 Comment to "4 पॉजिटिव और मिले...सैंपलिंग बढ़ाते ही रिपोर्ट की पेंडेंसी भी बढ़ी, 4 दिन से 607 सैंपलों की जांच पेंडिंग"
Post a Comment