दो और मौतें; अब तक 33 लोगों की जान गई, डेथ रेट एक फीसदी बढ़कर 5.6 %पर पहुंची

कोरोना से बुधवार को दो और मौतें होने का मामला सामने आया है। एक तरफ जहां बुधवार सुबह करीब 3 बजे सागर के मोतीनगर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति ने इलाज के दौरान भोपाल के चिरायु अस्तपताल में दम तोड़ दिया, वहीं बुधवार देर शाम रविशंकर वार्ड निवासी 91 वर्षीय वृद्ध की बीएमसी के आईसीयू वार्ड में मौत हो गई। दोनों को सांस लेने में तकलीफ थी और फेफड़ों में संक्रमण फैल चुका था।
कोरोना से पिछले 5 दिन में 10 मौतें हो चुकी हैं, वहीं अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 33 पर पहुंच चुका है। जिसके कारण पिछले 5 दिन के भीतर डेथ रेट भी एक फीसदी बढ़ा है। 17 जुलाई को सागर का डेथ रेट 4.6 प्रतिशत था, जो बुधवार को बढ़कर 5.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार मोतीनगर निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति पिछले एक सप्ताह से सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे। बीएमसी में जब उनकी सैंपलिंग हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बीएमसी से चार दिन पहले ही उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में रैफर किया गया था। यहां चार दिन तक चले इलाज के बाद बुधवार सुबह 3 बजे उनकी मौत हो गई। रविशंकर वार्ड निवासी 91 वर्षीय वृद्ध की बुधवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। वे करीब 9 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद से उनका इलाज आईसीयू वार्ड में चल रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि मंगलवार को उनकी सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से एचडीयू वार्ड में शिफ्ट किया जाना था। लेकिन उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने 9 दिन तक कोरोना से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया। मृतक अब तक जिले में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सबसे वृद्ध थे।

सागर में 8 नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा 581 पर पहुंचा

जिले में बुधवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 5 की पुष्टि इंदौर निजी लैब से और 3 पुष्टि बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से हुई है। 8 नए पॉजिटिव मिलने के बाद सागर में संक्रमितों का आंकड़ा 581 पर पहुंच गया है। वहीं बुुधवार को बीएमसी से 4 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2 मोतीनगर वार्ड निवासी हैं। इनमें एक 38 वर्षीय और दूसरे 46 वर्षीय पुरुष हैं। इनके अलावा शहर में गुरुगोविंद सिंह वार्ड निवासी 69 वर्षीय महिला, सनराइज मेगा सिटी निवासी 41 वर्षीय पुरुष और वैशाली नगर निवासी 57 वर्षीय पुरुष भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं राहतगढ़ में 30 वर्षीय पुरुष और खुरई में 38 वर्षीय और 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए बीएमसी में भर्ती किया गया है।

इधर, मौतों की जांच में सामने आया कि काकागंज निवासी महिला सारी वार्ड से हुई थीं गायब, झोलाछाप से भी चला इलाज
जिले में एक के बाद एक मौत के मामलों में प्रशासन ने डेथ ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं। काकागंज निवासी 54 वर्षीय महिला के मौत के मामले में सामने आया है कि महिला की सैंपलिंग करने के बाद उन्हें बीएमसी के सारी वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां से उनके परिजन उन्हें रिपोर्ट आने से पहले ही घर लेकर चले गए। बीएमसी के डॉक्टरों ने मामले की सूचना प्रबंधन और पुलिस को दी थी। वहीं जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि महिला का इलाज बड़ा बाजार के एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां करीब 7 दिन से चल रहा था, यदि महिला समय रहते बीएमसी भी भर्ती हो जाती तो उनकी जांच बच सकती थी। जिसके बाद अब झोलाछाप डॉक्टर की तलाश की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two more deaths; 33 people lost their lives so far, the death rate rose by one percent to 5.6%


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WP0FIK

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दो और मौतें; अब तक 33 लोगों की जान गई, डेथ रेट एक फीसदी बढ़कर 5.6 %पर पहुंची"

Post a Comment