ट्रांसफार्मर के खुले तार से बारिश में करंट फैलने का खतरा बढ़ा, दो मवेशियों की हो चुकी है मौत

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका खामियाजा ट्रांसफार्मरों पर खुले तारों के कारण आए दिन शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही है। इतना ही नहीं डीपी के खुले तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई हादसे हो चुके हैं।
विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। डीपी के खुले तारों पर आए दिन मवेशी चपेट में आ रहे हैं। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही कर रहे हैं। नगर में कई जगह ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। इनमें लगातार नंगे तार लटक रहे हैं। इससे डीपी के आसपास हरी घास चरने के लिए पशु पहुंच जाते हैं। इसी बीच खुले तारों की चपेट में आ जाते हैं। इससे आए दिन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हादसे हो रहे हैं। इसमें सबसे अधिक पशु शिकार हो रहे हैं।

बारिश में करंट फैलने का खतरा ज्यादा
बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में बारिश के दौरान करंट फैलने का खतरा अधिक रहता है। नीलकंठ रोड चौराहे का ट्रांसफार्मर खुला पड़ा है। यहीं पर लोग हाथ ठेले लगाकर अपना धंधा करते हैं। ऐसे में बारिश के दौरान डीपी में खुले तारों के कारण करंट फैलने का खतरा अधिक है। इससे हादसे का खतरा बढ़ा हुआ है।

रहवासी क्षेत्रों में लगी डीपी के कारण ज्यादा खतरा रहता है
कॉलेज के सामने रखी डीपी के पास से ही रास्ता बना हुआ है। यहां से बच्चों सहित राहगीर निकलते हैं। ऐसे में खुले तारों के कारण खतरा ज्यादा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में प्री मानसून के मेंटेनेंस के दौरान कई बार बिजली कटौती की गई थी। लेकिन जरूरी मेंटेनेंस का काम अभी भी कई जगहों पर बाकी है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई टेकसिंह बालके का कहना है कि करंट लगने से दो गायों की मृत्यु हुई है। जिसका पंचनामा बनाया है। इसकी रिपोर्ट डिवीजन में पहुंचा देंगे। जो भी बॉक्स खुले हैं, बाहर निकले हैं। उनको ठीक कराया जाएगा।

खुले तारों के कारण शॉर्ट सर्किट की हो रही घटनाएं
ट्रांसफार्मर में खुले तार के कारण हल्की सी हवा और बारिश के दौरान करंट फैलने के साथ-साथ शॉर्ट सर्किट का खतरा भी अधिक रहता है। बारिश के दौरान खुले तारों में करंट फैलता है। इसके अलावा खुले तारों के जोड़ पर पानी पड़ने व हवा के कारण शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही है।
विवेकानंद कॉलेज के सामने दो मवेशियों की हो चुकी मौत
नीलकंठ रोड विवेकानंद कॉलेज के सामने ट्रांसफार्मर खुला पड़ा हुआ है। यहां बिजली के कटआउट नीचे की ओर खुले हैं। क्षेत्र के रहवासी मुकेश, अनिल, बाबी, अमन ने बताया कि डीपी के नीचे कट आउट में नंगे तार लटके हुए हैं। इसकी चपेट में दो गाय आ गई। इससे उनकी करंट लगने से मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The open wire of the transformer increases the risk of current spread in rain, two cattle have died


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqECQs

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ट्रांसफार्मर के खुले तार से बारिश में करंट फैलने का खतरा बढ़ा, दो मवेशियों की हो चुकी है मौत"

Post a Comment