लंबे इंतजार के बाद तेज हवा के साथ एक घंटे झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले
गुरुवार की शाम को लंबे इंतजार के बाद नगर में एक घंटे तेज झमाझम बारिश हुई। जिससे किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। जो अभी तक बारिश के लिए कई प्रकार के जतन करने में लगे हुए थे। वहीं नगर की सड़कों व मुख्य बाजारों में नाले व नालियों के मलबे के फंसने के कारण जल भराव हो गया। इस कारण आने जाने वाले लोगों को निकलने के लिए परेशान होना पड़ा। यहां के लोगों ने बताया कि यहां पर बने नाले व नालियों में मलबा फंसा हुआ है। इस कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है। यह हालत अन्य स्थानों पर भी देखने को मिली।
नगर में अभी तक जुलाई का महीना सूखा ही जा रहा था। हालांकि सोमवार को भी आधे तेज बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद से फिर मौसम खुल गया था। इस कारण तेज धूप की गर्मी के कारण फसल मुरझाने लगी थी। इस कारण क्षेत्र के किसान चिंतित देखने को मिल रहे थे। इस कारण गांवों में इंद्र देव को खुश करने के लिए कई प्रकार के जतन किए जा रहे थे। किसान जंगल में बाग रसोई सहित खड़ी सत्ता आदि कार्यक्रम कर रहे थे। कृषि विभाग का मानना था कि यदि एक सप्ताह बारिश नहीं हुई तो सोयाबीन की फसल में काफी नुकसान होने की आशंका थी। वहीं गुरुवार को बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। वहीं आमजन को गर्मी ओर उमस से भी राहत मिली है। एक घंटे से अधिक हुई बारिश के कारण नगर के सभी मार्गों पर पानी बह निकला। जबकि जलभराव वाले स्थानों पर अधिक भराव हो गया था। जिससे लोगों को निकलने में परेशानी हुई। सफाई अभियान अभी नगर के हाईवे मार्गों तक ही चला है। जिसमें पुराने ड्रेनेज की सफाई भी जेसीबी मशीन के माध्यम से कराई गई थी। हर साल बारिश में नगर के बाजारों की मुख्य समस्या जलभराव बनती है। जो इस साल भी अभी तक बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से एसडीएम श्री वर्मा ने हाईवे पर सफाई कार्य अपनी देखरेख में कराया है उसी तरह नगर के मुख्य बाजारों में भी कराना चाहिए। जिससे बारिश के समय दुकानदारों को जलभराव से होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
बुधवारा में बहने लगी बाइक
नगर में यदि जल भराव की मुख्य समस्या है तो वह बुधवारा बाजार है। यहां पर सबसे जल्दी तेज बारिश में पानी भराता है। गुरुवार को भी यहां पर घुटने तक पानी भरा गया था। तेज बारिश की वजह से यहां खड़ी बाइकें पानी के तेज बहाव के कारण बहने लगी जिन्हें लोगों ने पकड़ा। वहीं राहगीरों को दूसरे मार्ग से होकर निकलना पड़ा।
इन स्थानों पर भराया पानी
गुरुवार को हुई एक घंटे से अधिक हुई बारिश से नगर के बुधवारा, भोपाल नाका, पुराना बस स्टैंड, त्रिपाेलिया, पुराना थाना मार्ग, अस्पताल चौराहा, अलीपुर में जलभराव की समस्या देखने को मिली।
नाले की समस्या का हो सुधार
बुधवारा का नाला कई सालों से दुकानदारों व रहवासियों की समस्या बना हुआ है। यहां पर नाले के ऊपर तक लोगों ने पक्के निर्माण कर लिए हैं। जिससे उसकी सफाई कार्य नहीं होने मलबा फंसा रहता है।
वार्डों में शुरू किया है अभियान
नगर में सफाई अभियान एसडीएम के निर्देशन में लगातार चल रहा है। अब वार्डों व बाजारों में सफाई कार्य कराया जाएगा।
-एनके परसानिया, सीएमओ, नपा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fUXoiR
0 Comment to "लंबे इंतजार के बाद तेज हवा के साथ एक घंटे झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले"
Post a Comment