रात में लगे कर्फ्यू का नगर में सख्ती से कराया जाएगा पालन, कराई मुनादी
जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार मिलने के बाद जिला प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाया है। उसे देखते हुए रात में 8 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू किया गया है। जिसके आदेश मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी उसके पालन कराने को लेकर सख्ती बरती जाएगी। इसे लेकर नगर में मुनादी भी कराई जा रही है।
जिले की अन्य तहसीलों से ज्यादा नगर में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी कोरोना को लेकर लोगों में कोई गंभीरता नहीं देखने को मिल रही है। अभी तक नगर में पॉजिटिव मामले 26 थे, लेकिन गुरुवार को किला क्षेत्र के कंटोनमेंट से पॉजिटिव परिवार का एक सदस्य की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर आष्टा से सीहोर भेजा गया। इसके एक दिन पहले अलीपुर कंटेनमेंट एरिया से एक पॉजिटिव मिला था। इसके बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है। जो मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर अजय गुप्ता ने जिले में रात 8 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू लागू किया है। जिसके आदेश मिलने के बाद एसडीएम रवि वर्मा ने गुरुवार को नगर में मुनादी कराई है। जिसमें कर्फ्यू का पालन करने की लोगों से अपील की गई है।
वहीं दुकानदारों से भी सख्ती के साथ कहा गया है कि रात 8 बजे पूरे नगर की दुकानें पूर्णता बंद रखी जाएं। इसके अलावा बाहर घूमने वाले लोग अपने घरों में रहें। यदि कर्फ्यू अवधि में दुकानें खुली रहने या वाहन घूमते दिखाई देने पर कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P43MIR
0 Comment to "रात में लगे कर्फ्यू का नगर में सख्ती से कराया जाएगा पालन, कराई मुनादी"
Post a Comment