अंबेडकर चौक के पास थैला झपट कर भाग रहे नाबालिग को पकड़ा
अंबेडकर चौक के समीप भागते हुए नाबालिग को दबोचा, वह ग्राम करैईया के किसान वीर सिंह बघेल का थैला झपट कर भाग रहा था। किसान कोऑपरेटिव बैंक से दो लाख रुपया निकाल कर जा रहा था।
यह नाबालिग बैंक से ही उसका पीछा कर रहा था। जैसे ही उसने मौका देखा । थैले पर झपट्टा मारा भागने लगा। तभी किसान ने शोर मचाया उसका पीछा किया थोड़ी दूर भागने के बाद उसे दबोच लिया। मौके पर 100 डायल पहुंची। नाबालिग को पुलिस के सुपुर्द किया । के सामने रुपया जब्त होने के डर से रिपोर्ट लिखाने से इंकार कर दिया। लेकिन पुलिस
उससे पूछताछ कर रही है। वह है स्थानीय नहीं बताया जा रहा। नगर में किसानों से रुपया चोरी की ऐसी कई वारदातें हो चुकी हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है हो सकता है यह अन्य वारदातों की जानकारी दें। सिटी थाना प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया नाबालिग कहां का है उसके साथ और कौन है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZRNw3I
0 Comment to "अंबेडकर चौक के पास थैला झपट कर भाग रहे नाबालिग को पकड़ा"
Post a Comment