दिनभर बादलों की लुकाछिपी, शाम ढलते ही बरसात, नमी से बदला मौसम

मौसम का मिजाज रविवार को बदल गया। सुबह से रात तक कभी फुहार तो कभी रिमझिम बारिश होती रही।
शहर में रात 8.30 बजे से गरज के साथ तेज बारिश हुई। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व निदेशक डीपी दुबे ने बताया अरब सागर से नमी आ रही है। इसका असर मौसम पर दिख रहा है। इसके कारण आगामी दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि, तेज बारिश के आसार अभी नहीं है। 14-15 जुलाई को आंध्रप्रदेश में एक सिस्टम डेवलप होने से उम्मीद की जा सकती है।

रावटी व ताल छोड़ कर पूरे जिले में वर्षा- रावटी व ताल को छोड़ पूरे जिले में बारिश हुई। जावरा, पिपलौदा में 2 मिमी, बाजना में 8 मिमी, रतलाम में 1 मिमी व सैलाना में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले में औसत 2 मिमी बारिश हुई। अब तक जिले में कुल 256.8 मिमी यानी 10.11 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि, 12 जुलाई तक औसत बारिश 10.48 इंच है। रविवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा।

लोग नहीं पहुंच पाए प्राकृतिक स्थलों पर- इस रविवार को लॉकडाउन की घोषणा होने के कारण यह स्थल वीरान दिखाई दिए। हल्की सी बारिश होने पर ही शहर के कई लोग जामण पाटली और सैलाना के शिवगढ़ व बांसवाड़ा रोड स्थित केदारेश्वर मंदिर के दर्शन करने के साथ ही प्राकृतिक छटा देखने जाते हैं। मौसम भी अनुकूल होने के कारण रविवार को ज्यादा लोगों के यहां पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन लॉकाडाउन के कारण यहां इक्का-दुक्का लोग ही साथ नजर आए और वे लोग भी क्षेत्र के आस-पास के ही थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All day cloudiness, rain in the evening, weather changed with moisture


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/300pZws

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दिनभर बादलों की लुकाछिपी, शाम ढलते ही बरसात, नमी से बदला मौसम"

Post a Comment