आयुर्वेद कॉलेज के प्रवेश द्वार पर लगेगा फाउंटेन, बड़ा स्टेज और नए स्मार्ट क्लास रूम भी बनेंगे
शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर सौंदर्यीकरण के साथ एक फाउंटेन लगाया जाएगा। साथ ही 33.49 लाख रुपए की लागत से कॉलेज परिसर में एक बड़ा स्टेज भी बनकर तैयार होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए नए स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे।
बुधवार को संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न कार्यों एवं प्रस्तावित एजेंडा का अनुमोदन किया गया। बैठक में संभागायुक्त शर्मा ने निर्देश दिए कि चिकित्सालय में वेलनेस एवं टूरिज्म के अंतर्गत उत्कृष्ट सुविधायुक्त विशिष्ट पंचकर्म केंद्र हेतु नवनिर्मित भवन के
इंटीरियर कार्यों के लिये प्राधिकरण से प्राप्त प्राक्कलन की स्वीकृति हेतु समिति का गठन प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में किया जाए। समिति प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत प्राक्कलन की समीक्षा करेगी और एक सप्ताह में निर्णय देगी। साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्टेज निर्माण हेतु अतिरिक्त राशि की स्वीकृति का भी परीक्षण समिति द्वारा कराया जाना तय किया गया।
स्मार्ट क्लासरूम तैयार करने के लिए 9.31 लाख रुपए, नवनिर्मित कैंटीन के फर्नीचर के लिए 2.18 लाख रुपए, प्रवेश द्वार पर फाउंटेन लगवाने तथा सौंदर्यीकरण के लिए 9 लाख रुपए और सैनिटाइजर एवं आरोग्य कसायम-20 के लिए 4.76 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। बैठक में वित्तीय सत्र 2019-20 की ऑडिट रिपोर्ट की संपुष्टि की गई तथा वित्तीय सत्र 2020-21 हेतु आय-व्यय पत्रक में उल्लेखित राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव मंजूर किया। पीएचडी पाठ्यक्रम का संशोधित शुल्क अनुमोदित करने के साथ ही शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों से इंटरशिप के लिए विद्यार्थियों को अनुमति देने एवं 20 हजार का शुल्क लेने की स्वीकृति का प्रस्ताव मंजूर किया गया। महाविद्यालय परिसर में स्टेज के लिए 33.39 लाख की स्वीकृति दी गई। चिकित्सालय का सेवा शुल्क वृद्धि का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32ML68y
0 Comment to "आयुर्वेद कॉलेज के प्रवेश द्वार पर लगेगा फाउंटेन, बड़ा स्टेज और नए स्मार्ट क्लास रूम भी बनेंगे"
Post a Comment