नो-पार्किंग पर कार्रवाई की तो लोग बोले- वाहन खड़े करने की व्यवस्था करवाओ, तब चालान बनाना

बैंकों के सामने नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस अक्सर कार्रवाई करती रहती है। अभी तक इसका कोई ऐसा विरोध नहीं हुआ कि प्रशासन तक ज्ञापन देने की नौबत आ जाए। गुरुवार को ऐसी स्थिति बन गई। एक बैंक के सामने व पास वाली गली में खड़े वाहनों को पुलिस ने जंजीर से बांध दिया। इसे लेकर कई लोग नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि शहर में सार्वजनिक पार्किंग व्यवस्था है नहीं। एबी रोड किनारे व्यवसायिक कॉम्पलेक्स के मालिकों ने अपने यहां पार्किंग नहीं है। ऐसे में बैंक आने वाले लोग अपने वाहन कहां खड़े करेंगे। बाद में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

कार को छोड़ा : कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहनों को तो जंजीर से बांध दिया लेकिन सड़क किनारे खड़ी कार व चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई नहीं की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If action is taken on no-parking, people said- make arrangements to park the vehicle, then challan is made


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fgTVK4

Share this

0 Comment to "नो-पार्किंग पर कार्रवाई की तो लोग बोले- वाहन खड़े करने की व्यवस्था करवाओ, तब चालान बनाना"

Post a Comment