कोरोना काल में यातायात के साधन बंद होने से लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो वाले

कोरोना काल में यातायात सेवाएं शुरू नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका पूरा फायदा इन दिनों अॉटोवाले मनमाना किराया वसूल कर उठा रहे हैं। मजबूरन लोगों को आवागमन करने के लिए ज्यादा रुपए देने पड़ रहे है। खास बात यह है कि इस ओर प्रशासन के आला अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इसके साथ ही कोरोना काल में आवागमन के लिए बाइक का उपयोग बढ़ गया है, ओर फलस्वरुप शहर में बाइक दुर्घटनाओं का आकड़ा भी बढ़ गया है। डॉ. राजीव माहेश्वरी ने बताया कि उनके पास रोजाना 8 से 9 मामले बाइक दुर्घटना से जुड़े हुए आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात साधन उपलब्ध नहीं होने से वे बाइक का उपयोग अधिक कर रहे हैं, जिसमें जरा सी भी लापरवाही दुर्घटना के रुप में सामने आती है। कई ग्रामीण ऐसे हैं जिनके पास बाइक भी नहीं है। बीमारी की हालत में यह लोग इलाज के लिए शहर में नहीं आ पा रहे हैं। अगर प्राइवेट तौर पर यह लोग किसी ऑटो का इंतजाम करते हैं तो ऑटोवाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं।

मालूम हो कि मटकुली, सांडिया के आसपास दूरस्थ इलाकों में बसे ग्रामीण इलाज के लिए पिपरिया तक नहीं आ पा रहे हैं। यही नहीं पचमढ़ी के लोग भी प्राइवेट वाहन कर पिपरिया आ रहे हैं। पिपरिया के पास ही लगभग 15 किमी दूर से इलाज कराने के लिए आए भैयालाल आदिवासी ने बताया कि ऑटो वाला 1000 रुपए में आने जाने का सौदा करके आया है। हमारे पास कोई दूसरा उपाय नहीं होने से हमें वह रुपए देने पड़े हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iXzO6Y

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कोरोना काल में यातायात के साधन बंद होने से लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो वाले"

Post a Comment