मुंबई से सात लाख में खरीदी बाेट, गहरे पानी में भी आसानी से किया जा सकेगा रेस्क्यू

रिद्धनाथ मंदिर घाट पर हाेमगार्ड ने मुंबई से करीब 7 लाख रुपए में खरीदी बाेट का शुक्रवार काे परीक्षण किया। यह बाेट बाढ़ की स्थिति में अासानी से गहरे पानी में, बिना किसी परेशानी के आ-जा सकती है। बाढ़ में फंसे लाेगाें का रेस्क्यू करने में बाेट की मदद मिलेगी। बाेट की नर्मदा के पानी में चलाकर टेस्टिंग की। हाेमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट भूपेंद्रसिंह ठाकुर के अनुसार नर्मदा में बाढ़ का पानी आने की स्थिति में लाेगाें काे समय पर मदद मिले, इसके लिए बाेट काे रिद्धनाथ घाट पर रखा जाएगा।

कई अधिकारियाें, पुलिसकर्मियाें ने नहीं पहनी लाइफ जैकेट
टेस्टिंग के दाैरान कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी मनीष अग्रवाल, जिपं सीईओ बाेट पर सवार हुए। सभी लाइफ जैकेट पहने हुए थे। रिद्धनाथ घाट से नाभि स्थल और नेमावर स्थित सिद्धनाथ घाट तक बाेट की टेस्टिंग की। बाेट के साथ एक अन्य नाव भी चल रही थी।

इस नाव पर बैठे अधिकारी व कुल पुलिसकर्मियाें ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में कलेक्टर, एसपी, जिपं सीईओ ने ताे लाइफ जैकेट पहने, लेकिन कई अधिकारियाें व पुलिसकर्मियाें ने नहीं पहनी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OeRCw4

Share this

0 Comment to "मुंबई से सात लाख में खरीदी बाेट, गहरे पानी में भी आसानी से किया जा सकेगा रेस्क्यू"

Post a Comment