आठनेर अस्पताल में दवा बांटने वाला कर्मचारी संक्रमित निकला

स्वास्थ्य जिले में शुक्रवार को केवल एक काेराेना पॉजिटिव केस आया। आठनेर अस्पताल में दवाई बांटने वाले कर्मचारी के संक्रमित मिलने से विभाग के सभी कर्मचारियों के सैंपल लेकर अस्पताल काे कंटेनमेंट जोन बना दिया है। वहीं 100 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत है।
आठनेर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. ऋषि माहौर ने बताया कि 26 वर्षीय युवक फार्मासिस्ट सहायक (संविदा) पद पर था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत ही कोविड- केयर सेंटर आठनेर में भर्ती कराया है। ब्लॉक कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सुमित पटैय्या ने बताया कि स्टाफ के सदस्यों के सैंपल लिए हैं। पूरे हॉस्पिटल को कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित किया है।
आठनेर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. ऋषि माहोर ने बताया कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को मास्क लगाकर आने की सख्त हिदायत दी है। यदि वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इस समय स्वास्थ्य विभाग को सुरक्षित रहना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हेल्थ सेंटर में इस समय राेजाना 300 से 400 तक की ओपीडी होती है। इसमें कोई भी संक्रमित मरीज हो सकता है। ऐसी स्थिति में उन्हें मास्क लगाकर आना अति आवश्यक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f004tY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आठनेर अस्पताल में दवा बांटने वाला कर्मचारी संक्रमित निकला"

Post a Comment