तेज बारिश से एक दर्जन गांवों में मक्का और सोयाबीन फसल को 30% नुकसान की आशंका

शहर के आसपास के गांवों में गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश होने से मक्का फसल को जमकर नुकसान हुआ है। मक्का की फसल जड़ से उखड़ गई है वहीं सोयाबीन फसल को भी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को राजस्व और कृषि विभाग के दल ने गांव पहुंचकर जायजा लिया। शुरुआत में 25 से 30 प्रतिशत फसलों को नुकसान होने की संभवना जताई जा रही है।
बैतूल और आठनेर ब्लॉक के अमदर, सेहरा, बघोली, सेलगांव, गोंडी गोला, मुचगोहन, गोराखार, सरंडई, चार बन, बघोली, जुनवानी, छाता तथा हाथीडींगर गावों में गुरुवार को बारिश के साथ चली तेज हवा से मक्का और सोयाबीन फसल को नुकसान हुआ है। विधायक निलय डागा ने गांवों में पहुंचकर फसल देखी और किसानों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
बघोली में जड़ से उखड़ी मक्का फसल : बघोली के किसान रमेश गायकवाड़ ने बताया तेज हवा और बारिश से 5 एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई। किसान गगन गायकवाड़ ने बताया उन्होंने 5 एकड़ में 400 रुपए किलो का महंगा बीज लेकर बोया था। फसल बहुत अच्छी लगी थी, लेकिन तेज हवा, बारिश ने पूरी फसल बर्बाद कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jDtl1d

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "तेज बारिश से एक दर्जन गांवों में मक्का और सोयाबीन फसल को 30% नुकसान की आशंका"

Post a Comment