99 साल के बुजुर्ग का घर पर ही इलाज करेंगे डॉक्टर
कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए कुल 21 सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को आई। इसमें 4 पॉजिटिव व 17 मरीज निगेटिव पाए गए। इनमें पंधाना रोड स्थित मिश्रा कंपाउंड में दाे एवं सियाराम चौक रेलवे कॉलोनी घासपुरा, गांधी नगर का एक-एक मरीज शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक मिश्रा कंपाउंड निवासी पहले मरीज के हाई रिस्क कांटेक्ट वाले उसके दादा व जिस शाप पर वह काम करता था उसका संचालक संक्रमित मिला। इसके साथ ही पंधाना रोड मिश्रा कंपाउंड एवं गांधी नगर में 3-3 मरीज हो गए। जबकि सियाराम चौक घासपुरा में पहला मरीज है। शुक्रवार को पॉजिटिव मिले मिश्रा कंपाउंड निवासी 99 साल के बुजुर्ग अपने कपड़े तक बदलने में असमर्थ है, इसलिए उनका इलाज घर पर ही डॉक्टरों की टीम करेगी। सियाराम चौक निवासी युवक कियोस्क का काम करता था। गांधी नगर निवासी महिला पॉजिटिव अस्पताल के सफाई कर्मी की परिजन है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ceFe8X
0 Comment to "99 साल के बुजुर्ग का घर पर ही इलाज करेंगे डॉक्टर"
Post a Comment