सिंधी कॉलोनी-इमलीपुरा में पुलिस के पीटने व गाड़ियां उठाने का विरोध

लॉकडाउन के दौरान सिंधी कॉलोनी व इमलीपुरा क्षेत्र में पुलिस सख्त हो गई है। कई पुलिसकर्मी बेवजह भी लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। घरों में रहकर लोग गर्मी व उमस से बेचैन होकर घर के बाहर बैठ रहे हैं। इस दौरान पुलिस टीम के अचानक पहुंचने पर लोगों के साथ गालीगलौज कर मारपीट कर कार्रवाई करने की धमकी देती है। पुलिस की इस कार्रवाई से सिंधी कॉलोनी, इमलीपुरा, परदेशीपुरा क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कंटेनमेंट एरिया से काफी दूरी पर हमारे घर है। कुछ पुलिसकर्मी बेवजह परेशान कर रहे हैं।
सिंधी कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे क्षेत्र के अजय बक्शाणी अपनी पत्नी का आधार कार्ड लेने धर्मशाला से घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अचानक पुलिस जवान ने उसे रोक लिया। अजय ने कहा कि मेरी पत्नी की स्वास्थ्य जांच धर्मशाला में हो रही है। उसका आधार कार्ड लेने घर जा रहा हूं। कारण बताने के बाद भी पुलिस जवान ने प्लास्टिक के पाइप से अजय की पिटाई कर दी। इसके अलावा दोपहर एक बजे सिंधी कॉलोनी के कंटेनमेंट एरिया में जाली के अंदर रखे वाहनों को पुलिस टीम उठाने आई। परदेशीपुरा व इमलीपुरा में मारपीट व दुर्व्यवहार को लेकर क्षेत्र के पार्षद रियाज मार्शल, खालिक पटेल, सिद्दीक पटेल व क्षेत्रवासी गुरुवार रात पुलिस कंट्रोलरूम में कलेक्टर अनय द्विवेदी व एसपी विवेक सिंह से मिलकर शिकायत की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Aip4hA

Share this

0 Comment to "सिंधी कॉलोनी-इमलीपुरा में पुलिस के पीटने व गाड़ियां उठाने का विरोध"

Post a Comment