30 साल में पहली बार सरकारी स्कूल नं.1 प्रदेश में 10वें और संभाग में दूसरे नं. पर इंदौर

शिक्षा विभाग में 30 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि किसी सरकारी स्कूल की छात्रा प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पहले स्थान पर आई हो। हालांकि दूसरे, तीसरे व अन्य स्थानों पर तो सरकारी स्कूल के छात्र पहले पहुंच चुके हैं। पहले नंबर पर आई महू के शासकीय मॉडल स्कूल की छात्रा कविता लोधी ने पहली रैंक पाने वाले कुल 15 छात्रों में से 10वां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के रिजल्ट की बात करें तो उसमें इंदौर शहर जहां 10वें नंबर तो संभाग में दूसरे स्थान पर आया है। पिछले साल इंदौर जिले का रिजल्ट 69.66 और संभाग का 64.34 प्रतिशत रहा था। इस बार इंदौर जिले के रिजल्ट में 1.34 प्रतिशत की कमी और इंदौर संभाग के रिजल्ट में 1.76 प्रतिशत की बढ़त रही। ऐसे में इस बार जिले का रिजल्ट 68.32 और संभाग का 66.10प्रतिशत रहा।

जिले और संभाग दोनों में छात्राएं रहीं आगे, 70 फीसदी से ज्यादा हुईं पास
इस बार भी इंदौर जिले और संभाग दोनों में ही छात्राओं ने छात्रों से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इसमें जहां इंदौर संभाग में छात्र 41538 और छात्राएं 43663 पास हुईं। यानी छात्र 62.30 प्रतिशत पास हुए तो छात्राएं 70.18 प्रतिशत पास हुईं। वहीं, इंदौर जिले में छात्र 13385 और छात्राएं 13887 पास हुईं। यानी छात्र 62.60 और 74.93 प्रतिशत पास हुईं।

इंदौर जिले के ये 12 छात्र आए मेरिट में, स्कूलों में मना जश्न
जिले में पहली रैंक कविता लोधी, तीसरी रैंक मेहुआ घोष, माही विश्वकर्मा, पांचवी रैंक संसारिका वैष्णव, सातवीं रैंक सूर्यांश पाल, प्रियांशु गोहिते, शुभम चतुर्वेदी, अभिषेक साहू नौवीं रैंक दिया भाटी, श्वेता कुंवर, जसप्रीत कौर दीपक दंगे शामिल हैं। टॉपर विद्यार्थियों में सरकारी स्कूल के चार और निजी के आठ हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DaoiVo
0 Comment to "30 साल में पहली बार सरकारी स्कूल नं.1 प्रदेश में 10वें और संभाग में दूसरे नं. पर इंदौर"
Post a Comment