राजस्थान पुलिस ने कंजरों से पीड़ित मध्यप्रदेश के किसानों को अपराधी बता दिया, थाने के सामने धरना

कंजरों के आतंक से पीड़ित आलोट क्षेत्र के लोगों का गुस्सा शुक्रवार को सड़कों पर आ गया। हजारों की भीड़ ने जुलूस निकाला, सभा की। खास बात यह कि इसमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों से जुड़े लाेग शामिल थे। क्षेत्रवासी बडौद नाके पर एकत्रित होकर जनआक्रोश रैली के रूप में निकले। जनसैलाब थाना परिसर पहुंचा, जहां मुख्य सड़क पर सबने धरना दिया।
किसान नेता ओपेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने हमारे निर्दोष व कंजरों से पीड़ित किसानों को अपराधी बता दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल
के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व गृहमंत्री से मुलाकात कर स्पेशल फोर्स गठित कर कंजर समस्या का सम्पूर्ण सफाया करने की बात रखेंगे।

फिरौती के लिए करते हैं वारदात

आलाेट के लाेग बरसाें से कंजराें से पीड़ित हैं। फिरौती लेकर सामान वापस कर देते हैं। एक मोटरसाइकिल चोरी होने पर तीन दिन पूर्व कलस्या के नागरिक कंजरों से त्रस्त होकर उनके डेरों तक दबाव बनाने के लिए 38 महिलाओं व बच्चों को आलोट थाने ले आए थे।राजस्थान पुलिस ने 100 किसानों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी के गुस्से में शुक्रवार काे आलोट क्षेत्र के हजाराें लाेग सड़क पर आ गए।

कंजरों के दलालों के नाम बताएं

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ राजेश कुमार यादव ने कहा कि आलोट व उन्हेल पुलिस में समन्वय बनाकर कंजराें के डेरों पर दबिश देंगे। जनता इनको अवैध वसूली न दें और पुलिस को जानकारी दें। रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने कहा सब इंस्पेक्टर एसआर अहिरवार के नेतृत्व में डेडिकेटेड टीम बना दी है, जो 24 घंटे सिर्फ कंजर मूवमेंट पर नजर रखेगी और एक्शन लेगी।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajasthan police termed farmers of Madhya Pradesh suffering from Kanjar as criminals, picket in front of police station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ou8U98

Share this

0 Comment to "राजस्थान पुलिस ने कंजरों से पीड़ित मध्यप्रदेश के किसानों को अपराधी बता दिया, थाने के सामने धरना"

Post a Comment