दो घंटे चला ड्राय रन टेस्ट, 30 स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ कलेक्टर ने थोड़े हिचकिचाते हुए लगवाई डमी वैक्सीन

पूरे साल कोरोना संक्रमण के डर पर जीत पाने के लिए वैक्सीनेशन की सबसे बड़ी रिहर्सल शहर सहित जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई। जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल टीकाकरण के लिए ट्रामा सेंटर के तीन कक्षों में सुबह 10 बजे से प्रक्रिया शुरू की गई। पहले स्वास्थ्य कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज कर प्रवेश दिया। 10.30 बजे दूसरे कक्ष में दस्तावेज जांचने के बाद तीसरे कक्ष में वैक्सीनेशन किया गया। दो घंटे तक चले ड्राय रन टेस्ट में कलेक्टर सहित 30 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बिना किसी डर के डमी वैक्सीन लगवाए।

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार ड्राय रन की शुरुआत सुबह 8 बजे की जानी थी, पर प्रक्रिया में बिना किसी सूचना के संशोधन कर दिया। इस पर रिहर्सल 10 बजे शुरू हुई। टीकाकरण करवाने वाले कर्मचारियों के दस्तावेज जांचने से लेकर वैक्सीनेशन रूम तक पहुंचने के लिए चैनल बनाए थे। वैक्सीनेशन शुरू होने के कुछ देर बाद कलेक्टर दिनेश जैन ने भी तैयारियों का जायजा लिया। इसे देखने के बाद उन्होंने भी अस्पताल प्रबंधन के प्रयासों को बेहतर बताया।

आधे घंटे डाॅक्टरों की निगरानी में रहे
टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक डाॅक्टरों की निगरानी में अलग कक्ष में रखा गया। हालांकि रिहर्सल के दौरान साइड इफैक्ट की ऐसे कोई परेशानी की संभावना नहीं थी। पर रिहर्सल का हिस्सा होने के चलते लाभार्थियों का आब्जरवेशन किया गया।

एक सेंटर पर लगा सकेंगे 100 लाेगाें काे टीके -सीएमएचओ
हमने ड्राय रन के दौरान तीनों सेंटर पर तय समय पर वैक्सीनेशन का काम पूर्ण किया। दो घंटे में 30 लाभार्थियों को टीका लगना यानी हम एक सेंटर पर 100 लोगों को टीके लगा सकते हैं।
डाॅ. राजू निदारिया, सीएमएचओ शाजापुर

सुबह 10 बजे : मैसेज देख पहुंचे
टीकाकरण अधिकारी दीपक पीपले के अनुसार टीकाकरण के लिए ड्राय रन टेस्ट किया गया। वैक्सीनेशन के लिए तीन स्टेज बनाई थी। इसमें पहले चरण में संबंधित को मोबाइल पर एक दो दिन पहले विभाग के कोविड पोर्टल से मैसेज मिलेगा। इस मैसेज में कब और कहां टीकाकरण होगा, इसकी जानकारी रहेगी।

सुबह 10.02 बजे : वैक्सीनेशन के पहले एंट्री देखी
केंद्रों पर टीकाकरण कराने वाले की जानकारी गेट पर सुरक्षाकर्मी ने आधार कार्ड, पेनकार्ड या अन्य आईडी प्रूफ के जरिए स्वास्थ्य विभाग से मिली सूची से चैक की। इसके बाद ही वैक्सीनेशन कक्ष की और एंट्री मिल पाई।

सुबह 10.05 बजे : डाटा वेरिफाई
टीकाकरण की दूसरी स्टेज पर वैक्सीनेशन अधिकारी द्वारा लाभार्थी का डाटा वेरिफाई किया गया। इसमें टीकाकरण कराने वाले को दूसरा डोज कब दिया जाएगा। क्या क्या सावधानी रखनी होगी, इसकी जानकारी दी गई। पूरा डाटा वेरिफाई होने के बाद वैक्सीनेशन रूम में भेजा गया।

सुबह 10.10 बजे : टीका लगाने बिना डर उठाई बाहें
तीन स्टेजों को पार करने के बाद वैक्सीनेशन रूम में पहुंचे लाभार्थी के मन से कोरोना संक्रमण में बैठे डर से जीत के भाव उत्पन्न होने लगे। कक्ष में सैनिटाइजेशन के बाद मौजूद नर्स ने लाभार्थी को टीका लगा दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कलेक्टर ने लगवाया डमी वैक्सीन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L7hSuF

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "दो घंटे चला ड्राय रन टेस्ट, 30 स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ कलेक्टर ने थोड़े हिचकिचाते हुए लगवाई डमी वैक्सीन"

Post a Comment