हरदा में 4 काैए; 2 कबूतर, रहटगांव में 18 मुर्गियों की माैत

बर्ड फ्लू की बढ़ती आशंका ने लाेगाें की चिंता बढ़ा दी है। जिले के रहटगांव, हंडिया व हरदा में बीते 3 दिनाें से काैओं और कबूतरों के मृत मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार काे करबला चाैक में 3 काैए व कबूतर मृत मिले।

जिन्हें सफाईकर्मियाें ने पीपीई किट पहनकर उठाया। रहटगांव में 3 दिन में 18 मुर्गियों की माैत हुई है। 6 जनवरी काे सबसे पहले हंडिया में व 7 जनवरी काे हरदा राजमा चाैक में काैवे मृत मिले थे। पशु चिकित्सा विभाग ने 3 मृत काैओं व कबूतर के सैंपल व 20 बीट लैब भेजी है। शुक्रवार काे हरदा के करबला घाट के पास 4 काैए व 2 कबूतर मृत मिले, तब शहर में अधिकारियों में हड़कंप मचा।

2 साल से स्वच्छता निरीक्षक नहीं
नपा में करीब दाे साल से ज्यादा समय से स्वच्छता निरीक्षक का पद खाली है। एेसे में हाेटलाें, मीट आदि की दुकानाें पर स्वच्छता की जांच के काेई इंतजाम ही नहीं हैं। जिले में 4 पोल्ट्री फार्म, 18 छाेटे बड़े तालाब हैं। हाेटल, ढाबों में ग्राहकों काे पराेसने जाने वाले मीट व खुले में मुर्गा-मुर्गी, बकरा-बकरी काटकर बेचने की भी जांच नहीं हाे रही है। हादसे में मृत व किसी बीमारी से मरे पशुओं का भी लाेग मांस बेखौफ बेच रहे हैं। शहर की सेंट मेरी स्कूल में भी बड़ी संख्या में कबूतर हैं, जहां लाेग दाने डालने अाते हैं।

पक्षियों के सैंपल लिए, गड्ढाें में किया दफन
करबला चाैक में पक्षियों के मरने की सूचना के बाद सफाई कर्मियाें काे पीपीई किट उपलब्ध कराई। पशु चिकित्सकों ने मृत पक्षियों के सैंपल लिए। इसके बाद कर्मचारियों ने इन्हें प्लास्टिक की बाेरियाें में रखकर अधिकारियों की देखरेख में गहरा गड्ढा खाेदकर दफन किया। नपा ने क्षेत्र काे सैनिटाइज कराया।

कब कहां-कहां मिले पक्षी

  • 6 जनवरी, हंडिया में 1 काैआ
  • 7 जनवरी, 2 काैए राजमा चाैक हरदा
  • 8 जनवरी, 2 कबूतर, 4 काैए करबला चाैक हरदा

खुले मांस विक्रय पर राेक के आदेश नहीं
रहटगांव में 3 दिन में 18 पालतू मुर्गियों की माैत व जिले में लगातार बर्ड फ्लू की बढ़ती आशंका के बाद भी प्रशासन ने अभी खुले में हाेने वाले मांस विक्रय पर राेक के आदेश जारी नहीं किए हैं। प्रशासन की दलील है कि अभी पक्षियों के माैत के कारणाें की पुष्टि नहीं हुई है। नपा ने मांस विक्रय के लिए जत्रापड़ाव में मीट मार्केट बनाया है। इसके बावजूद शहर में अस्पताल के सामने, कृषि उपज मंडी के पास व कई अन्य जगहों से खुलेआम मांस विक्रय सालाें से चल रहा है। लोगों की मांग है कि इन सभी स्थानों से मांस विक्रय बंद कर एक स्थान पर किया जाए।

अंडरब्रिज के पास पड़ा दिखा मृत काैआ, गायब हुआ
रेलवे अंडरब्रिज के पास शुक्रवार शाम करीब 4 बजे कुछ राहगीरों को मृत काैआ दिखा। दीपक राठौर ने सूचना मीडिया तक पहुंचाई। इसके बाद पशु डाॅ. दिलीप केकरे मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें काैआ नहीं मिला। उन्होंने आसपास नागरिकों व राहगीरों से पूछताछ भी की। कुछ लाेगाें की माने ताे मृत काैए काे कुत्ता उठा कर ले गया था। काैआ कब से मृत पड़ा था यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

रहटगांव में 18 मुर्गियों की मौत
रहटगांव तहसील में 3 दिनों में 18 मुर्गियों की मौत हुई है। इससे लाेगाें में दहशत है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे आनंद कलोसिया द्वारा पाली गई मुर्गियों को दाना खिलाया जा रहा था। इसी दौरान 3 मुर्गियों ने दम तोड़ दिया। मुर्गियों की अचानक मौत की खबर लगते ही माैके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ. राहुल उइके ने मुर्गियों के अस्पताल में सैंपल लिए। डाॅ. राहुल उइके ने बताया कि सूचना मिली कि रहटगांव में लगभग 18 मुर्गियों की अचानक मौत हुई हैं। मौके पर 1 मुर्गी मृत मिली और कुछ मुर्गियां बीमार मिलीं। सैंपल रिपोर्ट आने पर माैत का कारण पता चलेगा।

सैंपल रिपोर्ट के बाद असल कारण सामने आएंगे
जिले में विभिन्न जगहों पर संचालित पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों के बीट के 20 सैंपल लैब भेजे हैं। 3 दिनाें में मृत मिले कबूतर, काैए व मुर्गियों के 3 सैंपल लैब भेजे हैं। संभवत: 2-3 दिन में रिपोर्ट अा जाएगी। तभी इन पक्षियों की माैत का असल कारण पता चलेगा।- डाॅ. राजेंद्र गाैर, उप संचालक पशु चिकित्सा

नगरपालिका ने पूरे एरिया काे सैनिटाइज कराया
जिस जगह मृत पक्षी मिले हैं, पशु चिकित्सा विभाग ने उनके सैंपल लेकर भेजे हैं। नपा ने पूरे एरिया काे सैनिटाइज कराया है। प्रशासन हरसंभव एहतियात बरत रहा है।स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।-संजय गुप्ता, कलेक्टर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 murders in Harda; 2 pigeons outlaw 18 chickens in Rahatgaon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XBORdb

Share this

0 Comment to "हरदा में 4 काैए; 2 कबूतर, रहटगांव में 18 मुर्गियों की माैत"

Post a Comment