बिलावली तालाब की पाल पर हाईराइज निगमायुक्त ने अफसरों से पूछा- यह कैसे बनी?

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार को तीन तालाबों का दौरा किया। शहर के सबसे बड़े तालाब बिलावली के पास बनी हाईराइज सिल्वर लेक विस्टा बिल्डिंग देख कर वह हैरान हो गईं। उन्होंने पूछा, तालाब की पाल पर इतनी बड़ी बिल्डिंग कैसे बन गई? तालाब के 30 मीटर दायरे में निर्माण प्रतिबंधित है। जबकि इसकी बाउंड्रीवाॅल तो सिर्फ 10 फीट दूर है। अधिकारियों ने बताया बिल्डर ने टीएंडसीपी से एनओसी ली है तो उन्होंने कहा पूरी फाइल दिखाइए। कब्जे हटाने के भी निर्देश दिए।
तालाबों को लेकर भास्कर द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। तालाबों की चैनलों में आ रही बाधाओं को देखने निगमायुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

35 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा

अधिकारियों ने बताया छोट-बड़ेे बिलावली तालाब की 35 एकड़ से ज्यादा जमीन पर कब्जा है। आसाराम ट्रस्ट के आश्रम से भी कोर्ट में विवाद चल रहा है।

बायपास की बंद चैनल भी खुलेंगी

बायपास से लिम्बोदी तालाब तक की बंद चैनल पर नाराजी जाहिर कर खोलने के निर्देश दिए। यहां रामकी कंपनी ने पाइप लाइन डालने में मिट्‌टी डाल दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the sail of Bilawali pond, the Highrise Corporation Commissioner asked the officers - how did this happen?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2O8yKix

Share this

0 Comment to "बिलावली तालाब की पाल पर हाईराइज निगमायुक्त ने अफसरों से पूछा- यह कैसे बनी?"

Post a Comment