खंभे में लगी आग, एक घंटे बाद पहुंचे कर्मचारी

विद्युत मंडल की लापरवाही और मनमानी का दौर इन दिनों अपने चरम पर है। नगर हटा के आजाद वार्ड में दोपहर में एक विद्युत पोल एक तेज धमाके के साथ धधकता हुआ नजर आया। इस घटना से स्थानीय इलाका काफी देर तक दहशत में नजर आया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब 1 घंटे के बाद जब विद्युत मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब विद्युत सप्लाई बंद की गई और सुधार कार्य किया गया, तब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि नगर में आए दिन विद्युत समस्या उत्पन्न होती है।

इसके लिए लोगों को विद्युत मंडल से आनन-फानन में संपर्क करना होता है। लेकिन विद्युत मंडल द्वारा न तो स्थानीय तौर पर कोई आधिकारिक नंबर जारी किया गया है। जैसे-तैसे ऑफिस का सरकारी नंबर यदि किसी को मिल जाए तो कभी वह फोन रिसीव नहीं होता। जिससे इस तरह के विद्युत पोल और केबिल लाइन घंटों तक धधकती रहती है एवं इससे लोगों की सांसे भी अटकी रहती हैं कि कही कोई बड़ा हादसा न हो जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pole fire, employees arrived after an hour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nSIIo9

Share this

0 Comment to "खंभे में लगी आग, एक घंटे बाद पहुंचे कर्मचारी"

Post a Comment